2020-2021 में मेधा सूची नहीं जारी की गई थी
सीबीएसई ने 2020 और 2021 में मेधा सूची की घोषणा नहीं की थी, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं कर पाने से नतीजे वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर घोषित किए गए थे. भारद्वाज ने कहा, ‘‘बोर्ड के पूर्व के फैसले के अनुसार छात्रों के बीच अहितकर प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए कोई मेधा सूची घोषित नहीं की जाएगी. बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी भी नहीं दे रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बोर्ड उन 0.1 प्रतिशत छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं.’’ इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-ashish-science-and-jignanshu-of-dav-nit-adityapur-became-the-topper-of-commerce/">आदित्यपुर: डीएवी एनआईटी आदित्यपुर के आशीष साइंस और जिज्ञानशू बने कॉमर्स के टॉपर
alt="" width="650" height="400" />
10वीं में 94, 12वीं में 92 फीसदी छात्र सफल
दसवीं और 12वीं कक्षा के लिए 2022 की परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए. जहां 92.7 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की, वहीं 10वीं में 94.40 प्रतिशत छात्र सफल रहे. बारहवीं कक्षा में 1,34,797 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 33,432 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. दसवीं कक्षा में 64,908 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 2,36,993 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. इसे भी पढ़ें-12वीं">https://lagatar.in/12veen-mein-deepeees-ne-laharaaya-medhaavita-ka-paracham-auto_awesome-did-you-mean-12%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b8/">12वींमें डीपीएस ने लहराया मेधाविता का परचम, परिणाम आने के बाद उत्साहित टॉपर्स [wpse_comments_template]

Leave a Comment