Search

दिल्ली : सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मनायी जायेगी छठ पूजा, गाइडलाइन जारी

Delhi : कोरोना को देखते हुए एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने को लेकर पाबंदियां लगायी गयी है. इस संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी कर दिया है. जारी गाइडलाइन 15 नवंबर तर प्रभावी रहेगा. इसे भी पढ़ें - चेकबुक,">https://lagatar.in/from-check-book-cylinder-to-mutual-fund-these-10-rules-changed-from-today-which-will-have-a-direct-impact-on-your-life/">चेकबुक,

सिलेंडर से लेकर म्यूचुअल फंड तक, आज से बदल गये ये 10 नियम, जिसका आपकी जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर

2020 में भी सार्वजनिक स्थालों पर छठ पूजा करने की मनाही थी 

बता दें कि पिछले साल 2020 में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा करने की मनाही थी. लोग अपने- अपने घरों पर ही पूजा कर रहे थे. जारी गाइडलाइन के अनुसार त्यौहारों को देखते हुए मेला और सार्वजनिक स्थानों पर पूजा पर पाबंदी लगायी गई है. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-storey-building-collapsed-due-to-rain-2-people-injured/">धनबाद

: बारिश के कारण गिरा दो मंजिला भवन, 2 लोग घायल

अक्टूबर से शुरू हो रहा त्यौहारो का सिलसिला

बता दें कि अक्टूबर के साथ- साथ त्यौहार भी शुरू हो गया है. 7 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है. जो 9 दिनों में चलने वाले पूजा के बाद 15 तारीख को दशहरे के साथ समाप्त हो रहा है. जिसके बाद 4 नवंबर को दिवाली है. जबकि 8 नवंबर को छठ महापर्व की शुरूआत हो रही है.4 दिनों तक चलने वाल यह महापर्व 10 नवंबर तक चलेगा. इसे भी पढ़ें -">https://lagatar.in/we-are-ready-to-give-a-befitting-reply-to-any-misadventure-by-china-in-future-army-chief/">

 हम भविष्य में चीन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए फिर से तैयार : आर्मी चीफ

किसी भी समारोह के आयोजन के लिए जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी

डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली में त्योहारों के दौरान प्रदर्शनी, मेला, खाने - पीने की दुकानें, झूला, रैली और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी. जिस कारण सार्वजनिक स्थानों में छठ मनाने की अनुमति नहीं दी गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि लोग अपने घरों पर ही छठ पूजा मनायें. गाइडलाइन के अनुसार किसी भी समारोह को मनाने के लिए आयोजकों को पूर्व में ही संबंधित जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी. जिलाधिकारी या प्राधिकारी निषिद्ध क्षेत्र में कोई भी कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं देंगे. किसी भी उत्सव में लोगों को खड़े होने या जमीन पर बैठने की अनुमति नहीं होगी. और केवल कुर्सियों की व्यवस्था होने और सामाजिक दूरी का अनुपालन करने पर ही कार्यक्रम की अनुमति दी जाएगी. इसे भी पढ़ें -बड़ाजामदा">https://lagatar.in/badajamda-station-senior-section-engineer-accused-of-assaulting-employee-complains/">बड़ाजामदा

स्टेशन: कर्मचारी के साथ सीनियर सेक्शन इंजीनियर पर मारपीट करने का आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp