Search

Delhi : यमुना के गंदे पानी में नहाने को छठव्रती मजबूर, अमोनिया का स्तर बढ़ने से घाटों पर जबरदस्त झाग

New delhi :  दिल्ली में यमुना का पानी काफी प्रदूषित हो गया है. पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ जाने से पानी जहरीला हो गया है. कालिंदी कुंज के पास जबरदस्त झाग जमा हो गया है. इस गंदे पानी में ही सोमवार को छठ व्रतियों ने स्नान किया. इस बार यमुना किनारे घाटों में काफी गंदगी देखने को मिल रही है. यमुना के पानी को लेकर तरह तरह के सवाल उठने लगे  हैं. कहा जा रहा है कि इस गंदे पानी में नहाने से लोग बीमार पड़ सकते हैं. इसे भी पढ़ें-विश्रामपुर">https://lagatar.in/cleaning-of-chhath-ghats-in-vishrampur-villagers-did-shramdaan/">विश्रामपुर

में हुई छठ घाटों की सफाई, ग्रामीणों ने किया श्रमदान

हरियाणा से यमुना में सीवेज और फैक्ट्रियों का कचरा आ रहा है

दिल्ली जलबोर्ड का कहना है कि  हरियाणा से यमुना में सीवेज और फैक्ट्रियों का कचरा आ रहा है जिससे पानी गंदा हो गया है. उधर  दिल्ली जलबोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा- अमोनिया का  स्तर इस कदर बढ़ा हुआ है कि  वाटर ट्रीटमेंट से इसे साफ करना मुश्किल है. दूसरी ओर भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर केजरीवाल सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.  उनका कहाना है कि केजरीवाल सरकार की लापरवाही की वजह से लोग जहरीले पानी में डुबकी लगाने को मजबूर हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp