में हुई छठ घाटों की सफाई, ग्रामीणों ने किया श्रमदान
Delhi : यमुना के गंदे पानी में नहाने को छठव्रती मजबूर, अमोनिया का स्तर बढ़ने से घाटों पर जबरदस्त झाग

New delhi : दिल्ली में यमुना का पानी काफी प्रदूषित हो गया है. पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ जाने से पानी जहरीला हो गया है. कालिंदी कुंज के पास जबरदस्त झाग जमा हो गया है. इस गंदे पानी में ही सोमवार को छठ व्रतियों ने स्नान किया. इस बार यमुना किनारे घाटों में काफी गंदगी देखने को मिल रही है. यमुना के पानी को लेकर तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं. कहा जा रहा है कि इस गंदे पानी में नहाने से लोग बीमार पड़ सकते हैं. इसे भी पढ़ें-विश्रामपुर">https://lagatar.in/cleaning-of-chhath-ghats-in-vishrampur-villagers-did-shramdaan/">विश्रामपुर
में हुई छठ घाटों की सफाई, ग्रामीणों ने किया श्रमदान
में हुई छठ घाटों की सफाई, ग्रामीणों ने किया श्रमदान
Leave a Comment