NewDelhi : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शपथ लेने के बाद से काफी सक्रिय हो गयी है. रेखा गुप्ता आज प्रधानमंत्री आवास पहुंची और पीएम मोदी से मुलाकात की. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार रेखा गुप्ता ने घर से निकलने से पहले आम लोगों से बात की. उनके घर के बाहर भारी भीड़ जमा थी. मुख्यमंत्री ने जनता से कहा, मैं आप सबकी तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद करूंगी.
Hon’ble CM of Delhi, Smt. @gupta_rekha, met Hon’ble PM Shri @narendramodi. pic.twitter.com/L7onNzvA1l
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 22, 2025
मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha ने दिल्ली के बुनियादी ढांचे को सुधारने की दिशा में PWD विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक की और साथ ही दिल्ली के खुदे हुए रास्तों, खराब पड़ी सड़कों व यातायात से जुड़े तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा कर संबंधी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। pic.twitter.com/1qorBrVQCM
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 22, 2025
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा ने बारापुला रोड पर पीडब्ल्यूडी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/wBNqBRkgps
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
सीएम के तौर पर उनका एक एक दिन का उपयोग होगा
रेखा गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनका एक-एक दिन का उपयोग होगा. बताया कि शपथ लेते ही उनकी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक की. कहा कि हमने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर मुहर लगाई, जिसे पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार ने लागू नहीं होने दिया था.
PWD विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की
दिल्ली भाजपा ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के बुनियादी ढांचे को सुधारने की दिशा में PWD विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में रेखा गुप्ता ने दिल्ली के ग़ड्ढे भरे रास्तों, खराब पड़ी सड़कों सहित यातायात से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया. सीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये.
सूत्रों के अनुसार रेखा गुप्ता महिला सम्मान योजना को लेकर मंथन कर रही है प्रधानमंत्री से मुलाकात के क्रम में महिला सम्मान योजना के बारे में चर्चा किये जाने की खबर है इस योजना को लेकर आज रेखा गुप्ता ने अहम बैठक भी की है.
परवेश वर्मा ने बारापुला रोड पर PWD परियोजनाओं का जायजा लिया
दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा ने आज बारापुला रोड पर पीडब्ल्यूडी परियोजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, यहां फेज 3 का काम चल रहा है. मुझसे कहा गया था कि काफी समय से काम चल रहा है, लेकिन कोई दौरा करने नहीं आया था. यहां भुगतान की परेशानी है वन विभाग से मंजूरी चाहिए. परवेश वर्मा ने कहा, दोनों परेशानियां जल्द दूर कर दी जायेंगी. 12 महीने में सड़क चालू हो जायेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें