प्रुफ गाड़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब लाया गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इसे भी पढ़ें - निरसा">https://lagatar.in/nirsa-accused-of-hurting-religious-sentiments-by-posting-falsely-two-arrested-interrogation-underway/">निरसा
: गलत पोस्ट कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप, दो धराये, पूछताछ जारी
लगातार पांचवें दिन 600 से अधिक मामले सामने आये है
बता दें कि 10 मई के बाद एक हजार से अधिक मामले दर्ज किया गये है. यह लगातार पांचवां दिन है जब दिल्ली में एक दिन में 600 से अधिक मामले दर्ज किए गये हैं. राजधानी में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है. एक बार फिर ये आंकड़ा 200 के करीब पहुंचने वाला है. मामले कम होते ही टेस्टिंग भी काफी कम कर दी जाती है. इसे भी पढ़ें - मांडर">https://lagatar.in/mander-assembly-by-election-dc-took-stock-of-hands-on-training-of-evm-vvpat/">मांडरविधानसभा उपचुनाव : डीसी ने ईवीएम VVPAT की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का लिया जायजा
रविवार को 735 नए कोराना मामले सामने आये थे
पिछले 24 घंटे में आये मामले के साथ मामले कम होते ही टेस्टिंग भी काफी कम कर दी जाती है. दिल्ली ने सोमवार को कोराना के 614 नए मामले और बीमारी के कारण शून्य मृत्यु की सूचना दी, जबकि प़ॉजिटिविटी रेट 7.06 प्रतिशत था. वहीं रविवार को 735 नए कोराना मामले सामने आये थे. जबकि तीन मौतों हुई थी. प़ॉजिटिविटी रेट 4.35 प्रतिशत था. इसे भी पढ़ें - खूंटी">https://lagatar.in/khunti-work-on-smart-village-scheme-begins-agriculture-minister-says-necessary-resources-including-agriculture-will-be-repaired/">खूंटी: स्मार्ट विलेज योजना पर कार्य शुरू, कृषि मंत्री ने कहा- दुरुस्त किये जायेंगे कृषि सहित जरुरी संसाधन [wpse_comments_template]

Leave a Comment