दिल्ली चुनाव : भाजपा नेताओं ने दी बधाई, कहा-देश की राजधानी में आयेगा सुशासन

Ranchi : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दिल्ली की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब देश की राजधानी में सुशासन आयेगा. झारखंड की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने भी दिल्ली चुनाव में जिम्मेदारी निभाई थी. प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी. कांग्रेस एवं आप की सरकार ने दिल्ली को लूटने का कार्य किया था. भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने दिल्ली चुनाव परिणाम को ऐतिहासिक बताया और कहा कि जनता ने केजरीवाल सरकार को नकार दिया है. उन्होंने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह खुद तो हारे ही. उन्होंने अपनी पार्टी को भी डूबोने का काम किया है.
Leave a Comment