Search

दिल्ली चुनाव : भाजपा बंपर जीत की ओर, 47 सीटों पर आगे, केजरीवाल, मनीष सिसोदिया हारे, CM आतिशी जीती

NewDelhi : दिल्ली विस चुनाव में भाजपा बंपर जीत की ओर बढ़ रही है, अब तक भाजपा 47 सीटों पर आगे चल रही है . आम आदमी पार्टी 23 सीटो पर आगे है.  जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर है, यहां से भाजपा के  तरविंदर सिंह मारवाह  ने जीत हासिल की है. सिसोदिया लगभग 600 वोटों से हार गये हैं. उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है. राजेंद्र नगर सीट से आप के दुर्गेश पाठक भी हार गये हैं. मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती भी चुनाव हार गये हैं. ग्रैटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज को  भाजपा की शिखा रॉय ने मात दी है. सौरभ भारद्वाज को 3188 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है.

भाजपा के प्रवेश वर्मा ने  4,089 वोटों से केजरीवाल को हराया

इसी बीच खबर है कि केजरीवाल हार गये हैं, भाजपा के प्रवेश वर्मा ने 4,089 वोटों से उन्हें हराया.   प्रवेश वर्मा की बेटी सानिधि ने कहा, हम सभी बहुत खुश हैं. मैं नयी दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने हमें अगले पांच साल तक सेवा करने का मौका दिया. CM आतिशी के जीतने की सूचना है . भाजपा के रमेश बिधूड़ी को हराकर सीएम आतिशी ने चुनाव जीत लिया. कोंडली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार  8061 वोट से जीते हैं. त्रिनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के तिलकराम गुप्ता जीते,विश्वास नगर से बीजेपी के ओम प्रकाश शर्मा जीते गये हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp