Delhi : दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में आज अहले सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दयालपुर थाना क्षेत्र के शक्ति विहार में एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गयी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गयी. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये. मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और डॉग स्क्वाड की टीमें राहत बचाव कार्य में लगी हुई हैं.
स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं. उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने इस बात की जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार, इमारत गिरने से करीब 24 लोग मलबे में दब गये. 18 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गयी, जिनकी पहचान चांदनी, दानिश, रेशमा और नावेद के रूप में हुई है. वहीं 14 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.
#WATCH | Delhi: Sandeep Lamba, Additional DCP, North East District, says, " The incident took place at 3 am in the morning. 14 people were rescued, but four among them succumbed…it was a four-storey building…rescue operation is underway. 8-10 people are still feared trapped" https://t.co/lXyDvOqwSY pic.twitter.com/F1BTiUZYcp
— ANI (@ANI) April 19, 2025
#WATCH | Delhi: Mustafabad building collapse caught on camera.
As per Delhi Police, "Among the 10 people who were taken out, 4 succumbed. Rescue operations still underway"
(Source – local resident) https://t.co/lXyDvOpZ3q pic.twitter.com/NlknYWODRR
— ANI (@ANI) April 19, 2025