Delhi : दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में आज अहले सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दयालपुर थाना क्षेत्र के शक्ति विहार में एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गयी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गयी. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये. मलबे में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस, फायर डिपार्टमेंट और डॉग स्क्वाड की टीमें राहत बचाव कार्य में लगी हुई हैं. स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं. उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने इस बात की जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, इमारत गिरने से करीब 24 लोग मलबे में दब गये. 18 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गयी, जिनकी पहचान चांदनी, दानिश, रेशमा और नावेद के रूप में हुई है. वहीं 14 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. https://twitter.com/ANI/status/1913408831281086464
https://twitter.com/ANI/status/1913407085989003748
दिल्ली : शक्ति विहार में चार मंजिला इमारत गिरी, चार की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी

Leave a Comment