Search

दिल्ली हाईकोर्ट ने जयराम, पवन खेड़ा को समन भेजा, ईरानी की बेटी पर किया गया विवादित ट्वीट हटाने को कहा

NewDelhi : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गैर कानूनी रूप से बार लाइसेंस हासिल करने का आरोप लगाने के मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा और एन डिसूजा मुश्किल में फंस गये है. खबर है कि स्मृति ईरानी द्वारा दायर मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा और एन डिसूजा को समन जारी किया है.  इस मामले में 18 अगस्त को अगली सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने दोनों नेताओं से 24 घंटे के अंदर विवादित ट्वीट हटाने को भी कहा है. इसे भी पढ़ें : ईडी">https://lagatar.in/ed-is-looking-for-4-luxury-cars-missing-from-arpitas-flat-mukherjee-said-its-parth-money-i-was-not-allowed-to-go-to-the-rooms/">ईडी

को अर्पिता के फ्लैट से गायब 4 लग्जरी कारों की तलाश, मुखर्जी ने कहा, पैसे पार्थ के, मुझे कमरों में जाने की इजाजत नहीं थी

स्मृति ईरानी ने जयराम रमेश और पवन खेड़ा को कानूनी नोटिस भेजा था

बता दें कि पूर्व में स्मृति ईरानी ने जयराम रमेश और पवन खेड़ा को कानूनी नोटिस भेजकर कहा था कि वे उन पर तथा उनकी बेटी पर लगाये गये निराधार और झूठे आरोपों के लिए माफी मांगें.  स्मृति ईरानी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि जिस बार का जिक्र कांग्रेस नेता बार बार कर रहे हैं उससे उनकी बेटी का कोई रिश्ता या लेना देना नहीं है. दुर्भावना से उस बार के साथ उनकी बेटी का नाम जोड़ा गया है.

कांग्रेस नेताओं  ने जोइश ईरानी पर गोवा में अवैध रूप से बार चलाने का आरोप लगाया था

ईरानी ने यह कदम कांग्रेस नेताओं द्वारा बार लाइसेंस को लेकर आरोप लगाये जाने के एक दिन बाद उठाया था. जान लें कि जयराम रमेश और खेड़ा ने स्मृति की 18 वर्षीय बेटी जोइश ईरानी पर गोवा में अवैध रूप से बार चलाने का आरोप लगाया था. इस क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से ईरानी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग भी की थी. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के गोवा स्थित रेस्त्रां को लेकर हमला साधा था. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा था कि वह जिस पार्टी से जुड़ी हैं, उनकी बेटी भी बहुत संस्कारी होनी चाहिए, लेकिन वो गोवा में एक रेस्टोरेंट चला रही है, जिसने 13 महीने पहले मरे हुए एक शख्स के नाम पर फर्जी लाइसेंस हासिल किया है इसे भी पढ़ें :  असम">https://lagatar.in/news-of-the-revelation-of-al-qaeda-terror-module-in-assam-12-jihadis-arrested-two-madrassas-sealed/">असम

में अल कायदा टेरर मॉडयूल के खुलासे की खबर, दो मदरसे सील किये गये, 12 जिहादी पुलिस की गिरफ्त में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp