Search

राहुल ने आरएसएस को इशारों में देशद्रोही कहा, तो गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने गांधी परिवार को ही देशद्रोही करार दे दिया

NewDelhi : आरएसएस को इशारों में देशद्रोही संगठन करार देने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अब भाजपा हमलावर हो गयी है. झारखंड में गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने सीधे कह दिया कि गांधी परिवार से बड़ा कोई देशद्रोही नहीं है. इस क्रम में निशिकांत दुबे ने भारत विभाजन, बोफोर्स घोटाला, भोपाल गैस त्रासदी और पाक-चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा किये जाने का जिक्र करते हुए गांधी परिवार पर हल्ला बोला. निशिकांत दुबे ने संसद परिसर में मीडिया के समक्ष आरोप लगाया कि लेडी माउंट बेटेन के इशारे पर भारत और पाकिस्तान दो देश बने. बोफोर्स में क्वात्रोची ने पैसा लिया उसको इन्होंने(गांधी परिवार) भगा दिया. भोपाल गैस कांड में एंडरसन की इतनी बड़ी भूमिका थी कि भोपाल आज भी कराह रहा है, उसको इन्होंने भगा दिया. कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया, पीओके हम आज भी वापस नहीं ला पा रहे हैं, गांधी परिवार से बड़ा देशद्रोही इस देश में कौन है. राहुल गांधी को दूसरा देशद्रोही दिखता है, जो खुद देशद्रोही है, जिसका परिवार देशद्रोही है. यह इतिहास है, मैं कोई नहीं बात नहीं कह रहा हूं. इसे भी पढ़ें : नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-congresss-anger-on-the-seventh-sky-said-rahul-do-whatever-you-have-to-do-we-are-not-afraid-of-narendra-modi/">नेशनल

हेराल्ड केस : कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर, बोले राहुल, जो करना है कर लो…हम नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं हैं

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल पर हल्ला बोला

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज मीडिया के समक्ष कहा कि तिरंगा किसी व्यक्ति या परिवार का नहीं है. यह दिल का नहीं बल्कि देश का है. भाजपा चाहेगी कि राहुल गांधी भी देश का तिरंगा अपने हाथों में लें. पात्रा ने कहा कि राहुल एवं कांग्रेस को तिरंगा पर राजनीति बंद करनी चाहिए. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस तिरंगे का सम्मान करती है कि नहीं, यह उसे देश को बताना चाहिए. इसे भी पढ़ें :  महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-supreme-court-tells-election-commission-dont-take-any-decision-on-shinde-factions-application-yet-relief-to-uddhav-thackeray/">महाराष्ट्र

संकट : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा, अभी शिंदे गुट की अर्जी पर कोई फैसला न करें, उद्धव ठाकरे को राहत

राहुल ने आरएसएस पर साधा था निशाना

आरएसएस ने कहा, देश का विभाजन कराने वाले सवाल उठा रहे हैं

आरएसएस ने कांग्रेस पर निशाने पर लेते हुए कहा कि देश का विभाजन कराने वाले सवाल उठा रहे हैं. आरएसएस के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि तिरंगे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. संघ ने हर घर तिरंगा`अभियान का समर्थन किया है. राहुल के विवादित ट्वीट पर भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि तिरंगा हमारी साझी विरासत है लेकिन कांग्रेस नेता व्यक्तिवादी एवं वंशवादी राजनीति में डूब गये हैं. wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp