New Delhi : दिल्ली शराब घोटाला में सीबीआई ने एक और गिरफ्तारी की है. सीबीआई ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी मंगलवार को की गई है. बुधवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट को कोर्ट में पेश किया जायेगा. चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) बुचिबाबू गोरांटला को पॉलिसी के निर्माण और एग्जीक्यूशन में कथित भूमिका और हैदराबाद स्थित थोक-खुदरा लाइसेंसधारियों, उनके लाभार्थी मालिकों को गलत लाभ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें – बांका : परीक्षा में नकल करने से रोकने पर लड़कों ने मजिस्ट्रेट पर किया जानलेवा हमला, लाठी- डंडे से पीटा
कविता से भी हो चुकी है पूछताछ
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आबकारी नीति मामले के संबंध में पूछताछ के लिए सीए बुच्ची बाबू गोरंटला को दिल्ली बुलाया था. बुच्ची बाबू द्वारा पूछताछ में सहयोग नहीं किये जाने के कारण मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी कविता से भी दिसंबर 2022 में सीबीआई ने पूछताछ की थी.
मनीष सिसोदिया के घर हुई थी छापेमारी
बता दें कि इस घोटाले को लेकर भाजपा ने मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाये. सीबीआई और ईडी दोनों ने मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी. हालांकि कोई ठोस सबूत नहीं मिले. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि निविदा को अंतिम रूप देने में अनियमितताएं और चुनिंदा विक्रेताओं को टेंडर के बाद लाभ पहुंचाना भी शामिल है. इसके अलावा यह आरोप लगाया गया कि शराब बेचने वालों की लाइसेंस फीस माफ करने से सरकार को 144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें – बांका : परीक्षा में नकल करने से रोकने पर लड़कों ने मजिस्ट्रेट पर किया जानलेवा हमला, लाठी- डंडे से पीटा