विधानपरिषद : सुबह 8 बजे से 24 सीटों के लिए काउंटिंग शुरू, NDA-RJD में सीधा मुकाबला
स्कूल परिवहन भुगतान में दोगुना या तीन गुना कर रहे
दिल्ली अभिभावक संघ की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने बताया कि कई स्कूल परिवहन भुगतान में दोगुना या तीन गुना कर रहे हैं. क्योंकि वे इसे आय का अतिरिक्त साधन मान रहे हैं. जिसे परेशान अभिभावक इस महंगे विकल्प को चुनने के बजाय अभिभावक कार पूलिंग या निजी कैब जैसे अन्य विकल्पों का सहारा ले रहे हैं. क्योंकि पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्गीय परिवारों पर यह अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. वहीं अभिभावकों का कहना है कि महामारी के मद्देनजर ऑनलाइन कक्षाएं चलने के दौरान स्कूल कोई भी परिवहन फीस नहीं वसूल रहे थे, लेकिन अब स्कूल खुलने के बाद लॉकडाउन से पहले की तुलना में स्कूली बसों के किराये में भारी बढ़ोत्तरी की गई है. स्कूलों ने पिछले दो साल से ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाई और अब वे इसमें भी वृद्धि करेंगे. इसे भी पढ़ें - मां">https://lagatar.in/worshiping-maa-katyayani-will-remove-obstacles-in-marriage-offer-honey-to-mother/">मांकात्यायनी की पूजा करने से विवाह में आ रही बाधाएं होंगी दूर, शहद का लगाये भोग
ईंधन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है
वहीं निजी स्कूल के प्रिसिंपल ने कहा कि ईंधन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने के बावजूद ट्रांसपोर्टर से पुराने किराये की उम्मीद करना उचित नहीं है. हम अभिभावकों की दिक्कत समझते हैं इसलिए परिवहन फीस में कम से कम बढ़ोत्तरी की कोशिश की गई है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-7-april-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।07 APR।।बेऊर जेल में अनंत की ठाठ।।सत्यपाल पर जल्द गिरेगा गाज।।कोरोना का नया वैरिएंट।।CRPC अमेंडमेंट बिल संसद से पास।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]

Leave a Comment