Search

दिल्लीः 48 हजार करोड़ के रक्षा सौदों को मोदी सरकार ने दी मंजूरी, 83 तेजस की होगी खरीद

Lagatar Desk: सीमा पर एक तरफ चीन के साथ तनाव तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की एलओसी से घुसपैठ की कवायदों के बीच मोदी सरकार की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ऑफ सिक्योरिटी (CCS) ने 83 तेजस विमान की खरीद को मंजूरी दे दी है. सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडल समिति ने करीब 48,000 करोड़ रुपये की लागत से तेजस विमान खरीदने को मंजूरी दी है. डील को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना की मजबूती के लिए रक्षा खरीद को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि ये सौदा रक्षा क्षेत्र में गेंम चेंजर साबित होगी. बता दें कि इस खरीद के बाद भारतीय वायु सेना में 83 नए तेजस फाइटर प्लेन शामिल होंगे. गौरतलब है कि तेजस फोर्थ जेनेरेशन का टेललेस कंपाउंड डेल्टा विंग विमान है. यह फ्लाई वायर फ्लाइट नियंत्रक प्रणाली, इंटीग्रेटेड डिजिटल एवियोनिक्स, मल्टीमॉड रडार से लैस लड़ाकू विमान है.
Follow us on WhatsApp