Search

दिल्ली : बांग्लादेशी घुसपैठियों के नेटवर्क का भंडाफोड़, 75 गिरफ्त में

NewDelhi : दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है, दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि यहां 75 से अधिक अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है. बताया कि दिल्ली में आज 47 बांग्लादेशियों और उनके 5 भारतीय मददगारों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ने कहा कि जब हमने हाल ही में पहली बार एक आप्रवासी को पकड़ा, तो चांद मिया का नाम सामने आया. उसे पकड़ने और रोकने के बाद, हमने चेन्नई में 33 और विजयवाड़ा में 8 प्रवासियों को पकड़ा. खुलासा किया कि चांद मिया बांग्लादेश जाकर निर्माण श्रमिकों और अन्य लोगों को 7-10 के समूह में भारत लाता है. कहा कि इस गठजोड़ की जांच चल रही है. अभी और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं. मास्टरमाइंड पिछले 10 सालों से अवैध तरीके से बांग्लादेशियों को भारत में घुसपैठ कराने के काम में सक्रिय था. इसके लिए वह मोटी रकम वसूल करती था और बांग्लादेशियों को भारत लाता था. पुलिस का कहना है कि चांद मिया अवैध बांग्लादेशियों को फर्जी दस्तावेज मुहैया कर कर दिल्ली-एनसीआर में बसाता था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह अब तक कितने बंगलादेशियों को भारत ला चुका है. चांद मिया ने जाली आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य दस्तावेज तैयार करने का संगठित नेटवर्क बना रखा था. जान लें कि पहलगाम हमले के बाद देशभर में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू हो गया है. उधर, राजस्थान में विशेष अभियान के तहत चल रहा है. पुलिस के अनुसार अभियान के तहत शुक्रवार को 2151 संदिग्धों के दस्तावेजों की जांच की गयी, जिनमें से छह को हिरासत में लिया गया. वे अजमेर में अवैध रूप से रह रहे थे. अभियान के तहत पुलिस टीम ने दरगाह इलाके में चार बांग्लादेशी नागरिकों और सरवाड़ से दो बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. इसे भी पढ़ें : एनआईए">https://lagatar.in/nia-took-voice-samples-and-handwriting-samples-of-terrorist-tahawwur-rana/">एनआईए

ने आतंकी तहव्वुर राणा के वॉयस सैंपल और हैंडराइटिंग सैंपल लिये

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp