Delhi : बिहार के सीएम नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. सोमवार देर शाम उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. राहुल से उनके आवास पर मुलाकात हुई . संभावना जतायी जा रही है कि इस दौरान नीतीश कुमार ने 2024 में मोदी को घरेने को लेकर रणनीति पर चर्चा की है. समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की रणनीति भी बनायी गयी . मुलाकात के दौरान नीतीश ने राहुल गांधी को बिहार सरकार का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही राहुल गांधी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए शुभकामनाएं भी दीं. और 2024 के लोकसभा चुनाव में मजबूत विकल्प खड़ा करने की संभावना पर चर्चा हुई. पढ़ें – शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जल्द टीवी में आयेंगे नजर, बिग बॉस में लेंगे हिस्सा
इसे भी पढ़ें – पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह पर बिल्डर की पत्नी ने लगाया आरोप, पति और खुद के जान को बताया खतरा, चीफ जस्टिस को लिखी चिट्ठी
सोमवार को लालू यादव से भी की थी मुलाकात
बता दें कि सोमवार को शिक्षक दिवस के दिन दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाताक की थी. इस दौरान कई मुद्दों पर लालू प्रसाद यादव से बातचीत हुई.उन्होंने लालू से बताया था कि दिल्ली में उनकी राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अन्य विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें – बहुमत, नोक-झोंक, बीजेपी का हंगामा, रिटायर्ड टीचर्स को तोहफा…जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में…
नीतीश कुमार जल्द महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक भी जायेंगे
नीतीश कुमार ने मीडिया से बाते करते हुए कहा था कि बीजेपी द्वारा क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने के लिए एक ठोस प्रयास किया जा रहा है. मेरा प्रयास आम चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करना है.मेरा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में खुद को खड़ा करने का कोई इरादा नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार दिल्ली के बाद महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक का भी दौरा करेंगे.
इसे भी पढ़ें – मनोहरपुर : पागल युवक की खौप से चिरिया वासी परेशान
कई विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात
जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार कई प्रमुख विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इनमें एनसीपी प्रमुख शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, जनता दल सेक्युलर (JDS) के अध्यक्ष कुमारस्वामी शामिल हैं. नीतीश कुमार अखिलेश यादव और वाम दलों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. नीतीश के साथ उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह और बिहार के मंत्री संजय झा और अशोक चौधरी भी हैं.
इसे भी पढ़ें – बंदगांव : पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले तमाम पदाधिकारी व कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई – पीटर तीयू
[wpse_comments_template]