दिल्ली सरकार के आश्वासन के बाद भी हड़ताल पर कैब ड्राइवर
बता दें कि दिल्ली सरकार ने आश्वासन दिया था. इसके बावजूद ड्राइवरों ने हड़ताल बुलाने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार ने इस मामले में कमेटी बनाकर ड्राइवर्स की मांगों पर चर्चा करने की बात कही है. दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस ड्राइवरों के तमाम संगठनों ने भी हड़ताल का ऐलान किया है. सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन के चीफ कमलजीत गिल का कहना है कि सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने और किराया बढ़ाने की दिशा में कोई काम नहीं कर रही है. ऐसे में हमने हड़ताल बुलाई है. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/akash-singh-of-bihar-won-the-trophy-of-the-hunarbaz-desh-ki-shaan-got-15-lakhs-worth-money/">बिहारके आकाश सिंह ने जीता हुनरबाज की ट्रॉफी, मिली 15 लाख प्राइस मनी
दिल्ली में 90,000 ऑटो और 80,000 टैक्सी रजिस्टर्ड
दिल्ली ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि सीएनजी के दामों में इजाफे से ड्राइवरों को परेशानी उठानी पड़ रही है. हमें पता चला है कि दिल्ली सरकार ने कमेटी बनाने की बात कही है. लेकिन हमें अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए. हम चाहते हैं कि सरकार सीएनजी में सब्सिडी दे. दिल्ली में 90,000 ऑटो और 80,000 टैक्सी रजिस्टर्ड है. ऐसे में इनमें से ज्यादातर के हड़ताल पर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसे भी पढ़े : एक">https://lagatar.in/one-is-neem-cms-advisory-circle-upper-to-bitter-gourd-dc-ranchi/">एकतो नीम (सीएम का सलाहकार मंडली), उपर से करेला (डीसी रांची) [wpse_comments_template]

Leave a Comment