संरक्षण संशोधन विधेयक-2023, लोगों की चिंता बरकरार)
जनजातीय एकता मार्च’ के बाद जातीय हिंसा भड़की
alt="" width="1600" height="899" /> दरअसल इंफाल घाटी और उसके आसपास मेइती समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है. वहीं, पहाड़ियों में कुकी जनजाति के लोग अधिक बसे हैं. आरक्षित वन भूमि से कुकी ग्रामीणों को बेदखल करने को लेकर पहले से दोनों समुदाय के बीच तनाव था. मेइती समुदाय ने अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग को लेकर जनजातीय एकजुटता मार्च निकाला था. इस जनजातीय एकता मार्च’ के बाद ही यहां जातीय हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में 80 से अधिक लोगों की जान गयी है. हजारों लोग विस्थापित भी हुए हैं. कई हजार घरों को जला दिया गया.मणिपुर लगभग एक महीने से जातीय हिंसा से प्रभावित है और राज्य में इस दौरान झड़पों में इजाफा देखा गया है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/big-breaking-nia-raids-naxalites-hideout-in-palamu/">BREAKING
: पलामू में नक्सली अभिजीत यादव और प्रसाद यादव ठिकानों पर NIA का छापा
हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन
पुलिस ने उग्र भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. लेकिन हालात को संभालना मुश्किल हो गया. बाद में बिगड़ते हालात को संभालने के लिए इलाके में सेना और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किये गये. हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर का दौरा किया था. उन्होंने अलग-अलग समुदायों के साथ बैठक कर राज्य में शांति बहाली की अपील की थी. साथ ही हिंसा की जांच के लिए गुवाहाटी हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजय लांबा की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन किया था. इसे भी पढ़ें : खाप">https://lagatar.in/the-governments-invitation-to-the-protesting-wrestlers-in-the-middle-of-the-khap-mahapanchayat/">खापमहापंचायत के बीच प्रदर्शनकारी पहलवानों को सरकार का न्यौता, विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए बुलाया [wpse_comments_template]