मंत्री ने ट्वीट कर फैसला वापस लेने की दी जानकारी, कहा, स्मॉल सेविंग स्कींम पर नहीं घटेगी ब्याज दरें
गोली लगने से 2 लोग घायल
जानकारी के अनुसार सीलमपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलायी गयी. पूरे गोलीकांड में एक पक्ष के दो लोगों को गोली लग गयी. जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://english.lagatar.in/hazaribagh-fir-in-mangla-procession-case-in-four-police-stations-of-the-district/44197/">हजारीबाग: मंगला जुलूस मामले में जिले के चार थानों में एफआईआर
दोनों पक्षों ने चलायी ताबड़तोड़ गोलियां
विवाद एक मामूली से बहस से शुरू हुई थी. जिसके बाद गोलियां चली. गोलियों की आवाज सुनकर गोलियों की आवाज सुनकर उस्मानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब एक अपराधी को पकड़ने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट लग गयी. घायल पुलिसकर्मियों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें - पश्चिम">https://english.lagatar.in/voting-begins-in-west-bengal-and-assam-accusations-and-counter-claims-started-in-tmc-bjp/44196/">पश्चिमबंगाल और असम में वोटिंग शुरू, टीएमसी-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू
आरोपी को बचाने के लिए पुलिस ने किया पथराव
घटना के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा कि आरोपी को बचाने के लिए लोगों ने उसपर पथराव किया है. जिसे कई पुलिसकर्मी घायल हो गये है. पुलिस ने बताया कि दोनों ही पक्ष के लोग पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं. इसे भी पढ़ें - सुबह-सुबह">https://english.lagatar.in/read-a-place-in-the-morning-9-news-of-your-work/44189/">सुबह-सुबहएक जगह पढ़ें, आपके काम की 9 खबरें
सीसीटीवी फुटेज तलाश रही पुलिस
आज सुबह मौके पर पुलिस पहुंच कर घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कहां कि सीसीटीवी कैमरे की जांच के बाद उसी आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. https://english.lagatar.in/information-given-by-the-finance-minister-to-withdraw-the-decision-by-tweeting-said-the-small-savings-scheme-will-not-reduce-the-interest-rates/44209/https://english.lagatar.in/voting-begins-in-west-bengal-and-assam-accusations-and-counter-claims-started-in-tmc-bjp/44196/
Leave a Comment