Search

धनबाद में दो साइबर अपराधियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) जामताडा जिले के साइबर अपराधियों ने देश के लगभग सभी राज्यों में तहलका मचा रखा है. ताजा मामला मंगलवार नार्थ ईस्ट साईबर थाने की है मंगलवार 23 अगस्त को दिल्ली नॉर्थ ईस्ट पुलिस ने धनबाद के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दो अन्य की तलाश में जामताड़ा और देवघर में छापेमारी की जा रही है. कहा जा रहा है कि इसी गिरोह ने फिल्म अभिनेता अमिताब बच्चन और शाह रूख खान को चूना लगाया था.

 अमिताभ व शाहरुख खान को भी लगा चुके हैं चूना

[caption id="attachment_397964" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/cyber-delhi-300x164.jpeg"

alt="" width="300" height="164" /> कागजी कर्यवाही पूरी करती दिल्ली पुलिस[/caption] झारखंड का जामताडा जिले के साइबर अपराधी पूरे देश में कुख्यात हो चुके हैं. आए दिन नए हथकंडे अपना कर ये साइबर अपराधी कई बड़ी हस्तियों को ठग चुके हैं. धनबाद में दिल्ली नार्थ ईस्ट साइबर थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर अमित मल्लिक के अनुसार दिल्ली में निजी कम्पनी में कार्यरत राजेश शर्मा नामक एक शख्स ने विगत 27 जुलाई को मामला दर्ज कराया था. जामताडा के छोटू एवं अशफाक ने उनके खाते से 2 लाख 40 हजार रुपये डीटीडीसी कुरियर डिलीवरी सर्विस के नाम से उड़ा लिया.

  मुर्गाबनी के सिराज के खाते में ट्रांसफर की रकम

सारी रकम मुर्गाबनी के सिराज के खाते में ट्रांसफर किया. उसी पैसे में से 40 हजार रुपये उसके बड़े भाई अजहरुद्दीन ने ATM के माध्यम से निकाल कर खर्च किया. सब इंस्पेक्टर ने कहा कि पकड़े गए अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां उनसे पूछताछ होगी. कहा कि अन्य दो साइबर अपराधियों की तलाश में जामताडा और देवघर में छापेमारी जारी है यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-truck-hit-the-car-in-mahuda-both-the-riders-including-the-woman-narrowly-survived/">धनबाद

: महुदा में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, महिला समेत दोनों सवार बाल-बाल बचे [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp