जलाशय योजना में मरम्मत के नाम पर करोड़ों की बंदरबांट, जांच करायेगी सरकार
बोकारो थर्मल पहुंची दिल्ली पुलिस
अब पांच-छः साल बाद उसकी मौत की ख़बर आई है. चाचा गोविन्द किस्कु, सहदेव किस्कु, बहन बसन्ती देवी और सौतेली मां बडकी देवी बोकारो थर्मल थाना में पुलिस द्वारा युवती का फोटो दिखाने पर शिनाख्त की. मृतक युवती बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के अरमो गांव अन्तर्गत कुसमाटांड टोला निवासी महादेव किस्कु की बेटी है. मृतक शांति किस्कू की उम्र लगभग 22 वर्ष है. यह घटना दिल्ली के शकुरपुरा के सुभाष प्लेस थाना क्षेत्र में घटी है. लिहाजा दिल्ली पुलिस की एक टीम बोकारो थर्मल पहुंची है. कॉस्टेबल उमेश ने बोकारो थर्मल थाना को दिल्ली में घटित वारदात की जानकारी और एफआईआर की कॉपी सौंपी है. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjps-principle-loyalty-has-changed-to-modi-allegiance/39086/">भाजपाकी सिद्धांत निष्ठा, मोदी निष्ठा में बदल चुकी है [caption id="attachment_39107" align="aligncenter" width="600"]
alt="मृतक शांति किस्कू के चाचा, बहन और दूसरी माँ" width="600" height="400" /> मृतक शांति किस्कू के चाचा, बहन और दूसरी माँ[/caption]
किन परिस्थितियों में लड़की की मौत
सुभाष प्लेस थाना क्षेत्र के एच-11 जे.जे.कॉलोनी में शांति कुमारी पांचवे तल्ले में मुकेश नाम के व्यक्ति के घर घरेलू काम करती थी. 12 और 13 मार्च की मध्यरात्रि में अचानक ग्राउन्ड फ्लोर पर वजनदार चीज गिरने की जोर से आवाज सुनाई देती है. पहले माले पर रहने वाले युवराज पिता सुनील कुमार उस समय टीवी देख रहे थे. धमाके की आवाज सुनकर बालकोनी में आए और देखा कि एक लड़की जिसकी उम्र करीब 22-23 वर्ष की होगी, गिरी पड़ी है. इसी बीच पांचवें तल्ले के मुकेश नीचे आए और युवती को वहां से उठाकर सड़क किनारे ब्लॉक चौक पर ले जाकर रख दिया. इसके बाद जहां युवती गिरी थी. वहां जो खून लगा हुआ था. उस पर मिट्टी डाल दिया. इसके बाद वे अपने घर गए और सपरिवार मकान छोड़कर भाग गए. युवराज ने फोन कर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें- रक्तरंजित">https://lagatar.in/west-bengal-bjp-and-tmcs-violent-clashes-in-nandigram-hit-on-the-head-of-bjp-worker-in-front-of-dharmendra-pradhan/39088/">रक्तरंजितहो रहा है पश्चिम बंगाल में चुनाव, नंदीग्राम में भाजपा और टीएमसी की हिंसक झड़प, धर्मेंद्र प्रधान के सामने भाजपा कार्यकर्ता का सिर फोड़ा
छह साल पहले दिल्ली गई थी युवती
शांति किस्कू किसके साथ दिल्ली गई ? इस बात की जानकारी उसके परिवार वालों को नहीं है. लेकिन उसकी बहन और चाचा ने बताया कि, छह साल पहले जब उसकी मां का निधन हो गया और उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली. तब से वह परेशान रहा करती थी. लिहाजा वह घर छोड़कर भाग गई. उसकी एक बड़ी बहन है, जिसकी शादी चतरोचटी थाना क्षेत्र के मुरपा गांव में हुई है. इधर एक साल पहले उसके पिता का भी निधन हो गया. दूसरी मां से भी एक बेटा और एक बेटी है. इसे भी पढ़ें- युवा">https://lagatar.in/on-the-pretext-of-youth-betrayal-the-bjp-reminded-the-government-to-promise-the-unemployed/39093/">युवाविश्वासघात दिवस के बहाने भाजयुमो ने सरकार को याद दिलाया बेरोजगारों से किया वादा
पुलिस ने पीड़ित परिवार को दी जानकारी
बोकारो थर्मल थाना के इन्सपेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि, घटना की जानकारी मिल गई है. अभी भी उक्त युवती का शव मॉर्चरी में रखा हुआ है. पुलिस उसके परिजनों को दिल्ली भेजने की तैयारी कर रही है. जैसे ही परिवार तैयार हो जाएगा, उन्हें दिल्ली भेजने की पूरी व्यवस्था कर दी जाएगी. ह्यूमन राइट लॉ नेटवर्क के अधिवक्ता रोहित ठाकुर ने पीडित परिवार को हर कानूनी सहायता दिलाने के लिए दिल्ली में अपने सहयोगियों से बात की है. उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और दिल्ली जाने की सलाह दी है. अरमों पंचायत के निवर्तमान मुखिया मणिराम मांझी भी पीड़ित परिवार के साथ बोकारो थर्मल थाना में मौजूद हैं. और दिल्ली से आए पुलिस से जानकारी ले रहे हैं. इसे भी पढ़ें- 3">https://lagatar.in/jharkhand-child-rights-protection-commission-to-be-constituted-in-3-months-joba-manjhi/39089/">3महीने में होगा झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन- जोबा मांझी
Leave a Comment