New Delhi : दिल्ली पुलिस की कमान अब वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को सौंप दी गई है. उन्होंने संजय अरोड़ा की जगह ली है, जो आज 31 जुलाई को सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. गृह मंत्रालय ने इस महत्वपूर्ण नियुक्ति को मंजूरी दी है और एसबीके सिंह को 1 अगस्त से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं. एसबीके सिंह 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले वे दिल्ली होम गार्ड्स के डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनात थे. अब उन्हें दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
वर्तमान में दिल्ली होमगार्ड्स के महानिदेशक के पद पर तैनात एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। pic.twitter.com/7t6Wk0mIYw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2025
संजय अरोड़ा को दी गई पारंपरिक विदाई
सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के सम्मान में गुरुवार सुबह नई पुलिस लाइन, परेड ग्राउंड में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया. समारोह में परेड और औपचारिक भाषण के साथ प्रतीकात्मक रूप से कार्यभार हस्तांतरण की परंपरा निभाई गई.
VIDEO | Delhi: A farewell parade has been organised for outgoing Delhi Police Commissioner Sanjay Arora at Kingsway Camp Parade Ground.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 31, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ymf55LTroV
1 अगस्त 2022 को संजय अरोड़ा ने संभाला था दिल्ली पुलिस प्रमुख का पद
संजय अरोड़ा, जो तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के अधिकारी हैं, ने 1 अगस्त 2022 को राकेश अस्थाना की जगह दिल्ली पुलिस प्रमुख का पद संभाला था. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान तमिलनाडु, आईटीबीपी और अन्य केंद्रीय सशस्त्र बलों में भी कई अहम भूमिकाएं निभाईं. जून 2025 में दिल्ली सरकार की अधिसूचना जारी की थी, जिसमें यह स्पष्ट कर दिया गया था कि अरोड़ा 31 जुलाई 2025 को रिटायर हो जाएंगे.
https://lagatar.in/verdict-after-17-years-in-malegaon-blast-case-seven-accused-including-sadhvi-pragya-acquitted
https://lagatar.in/jairam-ramesh-taunts-modi-ji-was-worried-about-top-now-india-faces-political-challenges-from-cap
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment