Search

देवघर DC मंजू नाथ भजंत्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज

Ranchi : देवघर डीसी मंजू नाथ भजंत्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस बात की जानकारी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके दी है. निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट पर लिखा  है कि यह देश क़ानून से चलता है देवघर डीसी के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस ने धारा 124b,353,120b,441,448,201,506 व ऑफिसियल सेक्रेटर एक्ट की धारा 2/2 के तहत फिर दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें - अंकिता">https://lagatar.in/ankita-murder-case-ankita-died-due-to-non-functioning-of-respiratory-tract-and-kidney-failure-there-was-delay-in-referring-rims/">अंकिता

हत्याकांड : सांस की नली के काम नहीं करने और किडनी फेल होने से हुई अंकिता की मौत, रिम्स रेफर करने में भी हुई थी देरी

ATC बिल्डिंग में बिना अनुमति प्रवेश पर FIR करने का पत्र भेजा है

इससे पहले सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा है कि SP देवघर मैंने डीसी देवघर के खिलाफ देशद्रोह,आपारिधक जान से मारने का कृत्य,चेयरमैन देवघर एयरपोर्ट के नाते मेरे काम में बाधा,एयरपोर्ट डाइरेक्टर के अनुमति के बिना सिक्योरिटी एरिया में जाना, एटीसी बिल्डिंग में बिना अनुमति प्रवेश पर FIR करने का पत्र भेजा है . इसे भी पढ़ें - शूरवीर">https://lagatar.in/brave-vikrant-posted-reason-for-ankitas-death-jmms-taunt-on-raj-bhavan-read-in-your-favorite-newspaper-shubham-sandesh/">शूरवीर

विक्रांत तैनात, अंकिता की मौत की वजह, झामुमो का राजभवन पर तंज…पढ़ें आपके प्रिय अखबार शुभम संदेश में… [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp