New Delhi : लाल किला बम ब्लास्ट मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को दो अलग-अलग मामलों में समन जारी किये जाने का खबर है. समन फरीदाबाद में आतंकवाद मॉड्यूल सहित विवि के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के दो मामलों की चल रही जांच से जुड़े हुए हें. यह जानकारी ने सोमवार को दी गयी है.
बता दें कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अल फलाह यूनिवर्सिटी पर दो प्राथमिकी दर्ज थी, एक प्राथमिकी चीटिंग और दूसरी फोर्जरी को लेकर दर्ज की गयी है. खबर है कि पुलिस ने यूजीसी की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद ओखला स्थित यूनिवर्सिटी ऑफिस पहुंची और दस्तावेज तलब किये.
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दो एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है. बताया कि यूजीसी की एक शिकायत यूजीसी सेक्शन-12 के उल्लंघन पर आधारित है, दूसरी यूनिवर्सिटी की कथित फर्जी मान्यता (एक्रिडेशन) दावों से संबंधित है.
दरअसल एनएएसी और यूजीसी ने यूनिवर्सिटी में गंभीर अनियमितताएं पायी हैं. जानकारी के अनुसार फरीदाबाद सीआईए की पुलिस भी ओखला ट्रस्ट व मालिक के घर पहुंची थी और परिजनों के आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य कागजात की जांच की.
एक खबर और है कि लाल किले बम ब्लास्ट मामले में फरीदाबाद पुलिस ने आज सोमवार को शहर में किराये के मकानों में रह रहे कश्मीरी छात्रों सहित अन्य किरायेदारों से पूछताछ की है. अब तक 2000 से ज्यादा छात्रों और किरायेदारों से पूछताछ हो चुकी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment