Search

दिल्ली पुलिस ने कहा, स्कूलों में बम होने के झूठे संदेशों पर विश्वास न करे जनता

  New Delhi :  स्कूलों में बम होने के बारे में कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में किये जा रहे झूठे दावों पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि इन संदेशों में कोई सच्चाई नहीं है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे व्हाट्सएप ग्रुप पर सामने आये उन ऑडियो संदेशों पर विश्वास न करें जिनमें दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम होने के झूठे दावे किये गये हैं. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

           नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संदेश झूठे हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है

दिल्ली पुलिस की ओर से आज गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया, व्हाट्सएप और अन्य चैट ग्रुप पर कुछ ऑडियो संदेश भेजे जा रहे हैं कि कुछ स्कूलों में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पायी गयी हैं. बयान में कहा गया, ये संदेश झूठे हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया अन्य लोगों को भी बतायें कि ये संदेश झूठे हैं.

200 स्कूलों को बुधवार को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था

दिल्ली-एनसीआर के लगभग 200 स्कूलों को बुधवार को एक समान धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें दावा किया गया कि उनके परिसर में विस्फोटक रखे गये हैं. इससे बड़े स्तर पर अफरा-तफरी मच गयी और घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े. अधिकारियों की तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला जिसके बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp