NewDelhi : कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान मैदान नहीं छोड़ रहे हैं. वे डटे हुए हैं. बता दें कि रविवार को राजधानी दिल्ली शीत लहर की चपेट में रही. पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसी बीच खबर आयी है कि अमेरिका के दो सिख एनजीओ ने टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों के लिए टॉयलेट्स, गीजर्स और टेंट दान में दिये हैं. सिख पंचायत फ्रेमॉन्ट कैलिफोर्निया के होशियारपुर कोऑर्डिनेटर एसपी सिंह खालसा क अनुसार 200 पोर्टेबल टॉयलेट्स और गीजर्स दान किये गये हैं. इसके अलावा पंजाब के अलग-अलग अस्पतालों का स्टाफ सिंघु बॉर्डर में किसानों की मदद में लगा हुआ है. लुधियाना में की नर्स हर्षदीप कौर ने ANI से कहा कि वे यहां किसानों का साथ देने आयी हैं. अगर उनमें से कोई बीमार हुआ तो वे मदद करेंगी.
इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/west-bengal-amit-shahs-roadshow-in-bolpur-with-slogans-of-jayshree-ram-said-the-people-of-bengal-want-change/11058/">
पश्चिम बंगाल : जयश्री राम के नारों के साथ अमित शाह का बोलपुर में रोड शो…, कहा, बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है रविवार का दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है
खबर है कि रविवार को किसान संगठनों ने, प्रदर्शन के दौरान जिन किसानों की मौत हो गयी, उन्हें श्रद्धांजलि दी. आज का दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बीच स्थित गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने उन प्रदर्शनकारियों को याद किया जो इस आंदोलन में अपनी जान गंवा चुके हैं. सभी की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया.
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स">https://lagatar.in/sensex-top-10-market-cap-of-eight-companies-increased-ambanis-reliance-was-in-loss/11084/">सेंसेक्स
टॉप-10 : आठ कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा, अंबानी की रिलायंस रही घाटे में वॉलंटियर्स ने सिंघु बॉर्डपर किसानों के बीच चाय बांटी
विवार सुबह ठंड के बीच वॉलंटियर्स ने सिंघु बॉर्डपर किसानों के बीच चाय बांटी. उधर दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर के जरिये बताया कि टिकरी और धंसा बॉर्डर यातायात के लिए बंद है और झटिकारा बॉर्डर केवल दोपहिया वाहनों और पैदल यात्रियों के लिए खुला है. दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि हरियाणा जाने वाले लोगों के लिए झड़ोदा, दौराला, कापसहेड़ा, बदूसराय, रजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं. यातायात पुलिस के अनुसार नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली आने के लिए गाजीपुर सीमा बंद है. र
Leave a Comment