Search

दिल्लीः शरजील इमाम पर चलेगा देशद्रोह का केस, आरोप तय

New Delhi: कड़कड़डूमा कोर्ट ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र शरजील इमाम पर देशद्रोह के तहत आरोप तय किये हैं. शरजील इमाम पर कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. कोर्ट ने संबंधित एफआईआर में शरजील इमाम के खिलाफ आरोप तय किये हैं. शरजील इमाम के खिलाफ दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, दुश्मनी भड़काने और देशद्रोह से संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय किए गए हैं. हालांकि, शरजील इमाम ने खुद को बेगुनाह बताते हुए केस का सामना करने की बात कही है.

2020 में बिहार से हुई थी शरजील की गिरफ्तारी

बताते चलें कि दिसंबर 2019 के शाहीन बाग विरोध के आयोजकों में से एक  शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने बिहार के जहानाबाद से 2020 में अरेस्ट किया था. इमाम को जामिया मिलिल्ला इस्लामिया में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के मामले में जमानत दी गई थी. जब दिसंबर 2019 में यूनिवर्सिटी के बाहर कथित तौर पर हिंसा हुई थी. इसे भी पढ़ें-मोरहाबादी">https://lagatar.in/holi-will-be-dull-for-the-footpath-shopkeepers-of-morhabadi-only-30-percent-of-the-shops-could-be-shifted/">मोरहाबादी

के फुटपाथ दुकानदारों की फीकी रहेगी होली, 30 प्रतिशत दुकानें ही हो पायी शिफ्ट
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp