#UPDATE">https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UPDATE
विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में कल देर रात भीषण आग लग गई थी। https://t.co/ueNkawgvHu">https://t.co/ueNkawgvHu">https://t.co/ueNkawgvHu
दिल्ली: 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें से 6 की मृत्यु हो गई है, 1 वेंटिलेटर पर है और 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं: दिल्ली अग्निशमन सेवा
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May">https://twitter.com/AHindinews/status/1794549572104274064?ref_src=twsrc%5Etfw">May
26, 2024
दिल्ली : बेबी केयर सेंटर में आग लगने से सात नवजात शिशुओं की मौत, पीएम ने दुख जताया, LG ने जांच का दिया निर्देश

5 अस्पताल में भर्ती NewDelhi : पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बेबी केयर सेंटर में आग लग गयी. इस हादसे सेंटर में मौजूद 12 में से सात नवजात शिशुओं की झुलसकर मौत हो गयी. जबकि पांच शिशु की गंभीर रूप से झुलस गये. सभी को दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने इस बात की जानकारी दी. कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Leave a Comment