Search

दिल्लीः शिबू सोरेन की सेहत में सुधार, सीएम हेमंत भी हैं साथ

Delhi/Ranchi: झामुमो सुप्रिमो एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की तबीयत स्थिर बनी हुई है. चिकित्सकों के अनुसार उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. पहले की तुलना में काफी हद तक सुधार देखा जा रहा है. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती शिबू सोरेन के किडनी का क्रिटाइन लेबल गिर गया था. सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया था. अपने पिता की सेहत को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिलहाल दिल्ली में जमे हैं. वह अस्पताल में अधिक समय दे रहे हैं. चिकित्सकों से लागातार संपर्क में बने हुए हैं. आगे निर्णय उनकी सेहत को देखते हुए लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- हिंदी">https://lagatar.in/dc-should-speak-in-hindi-day-program-use-simple-hindi-words-in-common-conversation-and-many-news-of-ramgarh/">हिंदी

दिवस कार्यक्रम में डीसी बोलें- आम बोलचाल में हिन्दी के सरल शब्दों का करें उपयोग समेत रामगढ़ की कई खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp