New Delhi : दिल्ली के परिवहन मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत द्वारा मंत्री पद के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिये जाने से दिल्ली की राजनीति में भूचाल आ गया है. खबर है कि कैलाश गहलोत ने पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी को इस्तीफा भेजा है. यह भी खबर है कि आतिशी ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है.
Delhi Minister and AAP leader Kailash Gahlot resigned from primary membership of Aam Aadmi Party; writes to party national convenor Arvind Kejriwal.
The letter reads, “There are many embarrassing and awkward controversies like the ‘Sheeshmahal’, which are now making everyone… https://t.co/NVhTjXl1c2 pic.twitter.com/wVU7dSesBa
— ANI (@ANI) November 17, 2024
#WATCH | On the resignation of Delhi minister and AAP leader Kailash Gahlot, Delhi BJP President Virendraa Sachdeva says “Kailash Gahlot has shown the mirror to Arvind Kejriwal and told him that he does not want to be a part of Arvind Kejriwal and his ‘lootera’ gang…Kailash… pic.twitter.com/EPvNX6c9Pl
— ANI (@ANI) November 17, 2024
#WATCH | On the resignation of Delhi minister and AAP leader Kailash Gahlot, AAP MP Sanjay Singh says “Kailash Gahlot’s resignation is a part of BJP’s dirty politics and conspiracy. BJP govt conducted ED raids on him. Income Tax raids were conducted at his residence for several… pic.twitter.com/alSKluYhOT
— ANI (@ANI) November 17, 2024
अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को शीशमहल करार दिया
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार श्री गहलोत ने अपने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा है कि जिस ईमानदार राजनीति के चलते वह आम आदमी पार्टी में आये थे, वैसा अब नहीं हो रहा है. उन्होंने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को शीशमहल करार देते हुए कई आरोप मढ़े हैं. गहलोत ने लिखा है कि यमुना की सफाई का वादा हमने पिछले चुनाव में किया था, लेकिन सफाई नहीं हुई, हमने अपना वादा पूरा नहीं किया.
क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं..
श्री गहलोत पत्र में लिखा कि शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं.. अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकतर समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति संभव नहीं हो सकती. मेरे(कैलाश गहलोत) पास आप से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं कैलाश ने नजफगढ़ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अजित सिंह खरखरी को हरा कर जीत हासिल की थी.
कैलाश के खिलाफ ईडी और इनकम टैक्स के कई मामले…
आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कैलाश गहलोत के खिलाफ ईडी और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे हैं, कई रेड हो चुकी है. वह जांच का सामना नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई और चारा नहीं है. यह भाजपा का गंदा षड्यंत्र है . भाजपा दिल्ली चुनाव ईडी और सीबीआई के सहारे जीतना चाहती है.
गहलोत का इस्तीफा बीजेपी की गंदी राजनीति का हिस्सा : संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा किकैलाश गहलोत का इस्तीफा बीजेपी की गंदी राजनीति और साजिश का हिस्सा है. बीजेपी सरकार ने उन पर ईडी की छापेमारी कराई. कई दिनों तक उनके आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई. बीजेपी ने उन पर 112 करोड़ रुपये का आरोप लगाया.उन पर दबाव बनाया गया जिसके चलते कैलाश गहलोत को ये कदम उठाना पड़ा. उनके पास बीजेपी में शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को आईना दिखाया : बीजेपी
कैलाश ग गहलोत के इस्तीफे को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल को आईना दिखाया है और उनसे कहा है कि वह अरविंद केजरीवाल और उनके लुटेरा गिरोह का हिस्सा नहीं बनना चाहते. कहा कि कैलाश गहलोत ने बहुत साहसी कदम उठाया है. हम इसकी सराहना करते हैं.