- `वॉर रूम` स्थापित पेयजल के लिए 1916 पर करें कॉल
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/RVAaeXC4lh">pic.twitter.com/RVAaeXC4lh
दिल्ली: जल संकट पर दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने कहा, "...निर्माण स्थलों पर किसी भी प्रकार के पीने के पानी का इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा रहा है... कई सारे गाड़ियों की मरम्मत और धुलाई के सेंटर्स हैं जो दिल्ली जल बोर्ड से आने वाले पीने के पानी का इस्तेमाल… pic.twitter.com/RVAaeXC4lh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May">https://twitter.com/AHindinews/status/1796106954018099575?ref_src=twsrc%5Etfw">May
30, 2024
प्रवर्तन टीम पानी की बर्बादी की करेगी जांच
आतिशी ने बताया कि जो भी दिल्लीवासी पानी का टैंकर चाहते हैं, वे 1916 पर कॉल कर सकते हैं. बताया कि 5 जून ने दिल्ली के हर वॉटर जोन में एक एडीएम और एक एसडीएम स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे. वे त्वरित प्रतिक्रिया टीम बनायेंगे जो पानी की कमी वाले इलाकों में ग्राउंड पर उपलब्ध होगी. आतिशी ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड की 200 प्रवर्तन टीमें बनायी जा रही है, जो पानी की बर्बादी की जांच करेगी.#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/oa2eaejtcl">pic.twitter.com/oa2eaejtcl
दिल्ली: जल संकट पर दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने कहा, "...हम एक सेंट्रल वॉटर टैंकर का `वॉर रूम` दिल्ली जल बोर्ड में स्थापित कर रहे हैं। इस वॉर रूम का नेतृत्व एक वरिष्ठ IAS अधिकारी द्वारा किया जाएगा... जो भी दिल्लीवासी पानी का टैंकर चाहते हैं वे 1916 पर कॉल कर सकते हैं... 5… pic.twitter.com/oa2eaejtcl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May">https://twitter.com/AHindinews/status/1796105381841961251?ref_src=twsrc%5Etfw">May
30, 2024
Leave a Comment