Search

24 दिसंबर को डीलिस्टिंग रैली निकाली जाएगी : कड़िया मुंडा

Ranchi : बरियातू स्थित आरोग्य भवन सभागार में गुरुवार को जनजाति सुरक्षा मंच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संरक्षक कड़िया मुंडा ने की. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को विराट डीलिस्टिंग रैली निकाली जाएगी. इसके लिए राज्य भर में प्रचार प्रसार किया जा रहा है. राज्य के प्रत्येक प्रखंड में कमेटी बनायी जा रही है. जनजातियों का आरक्षण लेने वाले का विरोध किया जाएगा. धर्म परिवर्तन कर आदिवासियों का लाभ लिया जा रहा है. इसे रोकने के लिए डीलिस्टिंग रैली निकाली जा रही है.

बैठक में ये थे शामिल

भोक्तु मार्डी, मनोरंजन सिंह, वीणा उरांव, सामराय मुंडा, सोनामनी उरांव, जयंती मुंडा, परगना मरांडी, रामदयाल वेदिया, मुन्नी उरांव, दिलीप लकड़ा, रमेश उरांव, छत्रपति बड़ाईक, समेत सैकडो लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-instructions-to-speed-up-drinking-water-garbage-collection-pradhan-mantri-awas-yojana/">झारखंड

: पेयजल, कचरा उठाव, प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने का निर्देश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp