Search

निर्मल महतो की शहादत दिवस से शुरू होगी 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण की मांग

Jamshedpur : आजसू जिला समिति पूर्वी सिंहभूम की बैठक सोमवार को निर्मल गेस्ट हाउस में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया. बैठक में अतिथि पूर्व विधायक रामचन्द्र सहिस ने बताया कि आजसू ने इस माह से सामाजिक न्याय मोर्चा के साथ आंदोलन शुरू करेगा. आठ अगस्त को आजसू के संस्थापक निर्मल महतो के शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की जाएगी. इसके लिए पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देश पर उसी दिन सभी पदाधिकारी पोस्टकार्ड के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग करेंगे. सरकार द्वारा आदिवासियों को वोट वैंक की राजनीति समझ उसे बार-बार छलने का काम किया जाता रहा है.

चौपाल लगाकर जनता से होगा सीधा संवाद

हर गांव में चौपाल लगाकर जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. बैठक में जिला सह प्रभारी प्रो.रविशंकर प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी ने 15 अगस्त तक हर प्रखंड में 100 सक्रिय सदस्य और 25 महिला सदस्य बनाएंगे. राज्य में एक लाख सक्रिय सदस्य बनाने का पार्टी ने संकल्प लिया है. बैठक को चंद्रगुप्त सिंह ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन चन्द्रेश्वर पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन संजय मालाकार ने किया. मौके पर प्रो.श्याम मुर्मु, बुधेश्वर मुर्मू, राजू कर्मकार, सांगेन हांसदा, प्रणव मजूमदार, फणीभूषण महतो, रवि शंकर मौर्या, श्याम कृष्ण महतो, ब्रजेश सिंह मुन्ना, बुल्लू रानी सिंह सरदार, सुधा रानी बेसरा, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक मंडल, अमानुल्ला खान, अजय सिंह बब्बू, चन्द्रेश्वर पांडेय, हेमन्त पाठक, धनेश्वर कर्मकार, सचिन प्रसाद, समरेश सिंह,अशोक तिवारी, सन्तोष सिंह, संजय मालाकार समेत सभी प्रखंड के अध्यक्ष और सचिव मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp