निर्मल महतो की शहादत दिवस से शुरू होगी 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण की मांग
Jamshedpur : आजसू जिला समिति पूर्वी सिंहभूम की बैठक सोमवार को निर्मल गेस्ट हाउस में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया. बैठक में अतिथि पूर्व विधायक रामचन्द्र सहिस ने बताया कि आजसू ने इस माह से सामाजिक न्याय मोर्चा के साथ आंदोलन शुरू करेगा. आठ अगस्त को आजसू के संस्थापक निर्मल महतो के शहादत दिवस पर माल्यार्पण कर पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की जाएगी. इसके लिए पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देश पर उसी दिन सभी पदाधिकारी पोस्टकार्ड के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग करेंगे. सरकार द्वारा आदिवासियों को वोट वैंक की राजनीति समझ उसे बार-बार छलने का काम किया जाता रहा है.

Leave a Comment