Search

पटाखा बाजार में BMW और Creta की मांग, लोगों को लुभा रहा ग्रीन पटाखा

Ranchi : दिवाली बाजार में इस बार बीएमडब्ल्यू और क्रेटा की खूब मांग है. दरअसल, यह दोनों ही पटाखों के गिफ्ट बॉक्स के नाम हैं. जिसकी खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ मोरहाबादी पटाखा बाजार में उमड़ रही है. महंगाई के बीच भी त्योहार का उत्साह है. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन पटाखों की भी भरमार है और इसकी डिमांड भी खूब है.

विभिन्न प्रकार के गिफ्ट बॉक्स पटाखा बाजार में उपलब्ध

-बीएमडब्ल्यू (41 आइटम): 8190 -एमजी हेक्टर (38 आइटम): 6235 -क्रेटा (36 आइटम) : 4901 -एवेंजर (32 आइटम): 3580 -पल्सर (31 आइटम): 3272 -डिस्कवर (26 आइटम): 2380 -प्लेटिना (22 आइटम):1710 -सिटी 100 (19 आइटम):982 -मिकी माउस (12 आइटम) 730

बच्चों का मनपसंद बना है डांसिंग बटर फ्लाई

वैसे तो राजधानी रांची के पटाखा बाजार में एक से बढ़कर एक पटाखे हैं. लेकिन इस साल बच्चों को सबसे अधिक डांसिंग बटर फ्लाई खूब लुभा रहा है. यह अपने तरह का खास पटाखा है, जो जलने पर तितली की तरह डांस करता है. वहीं युवाओं की पसंद बुलेट बम और राकेट है. जबकि महिलाएं अनार, चकरी को सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं.

ऐसे करें ग्रीन पटाखों की पहचान

मोरहाबादी स्थिति थोक पटाखा बाजार के कारोबारी ने कहा कि रंग चक्कर इस बार बाजार में खूब डिमांड में हैं. साथ ही चुटपुट और स्काई शॉर्ट्स की भी डिमांड है. ग्रीन पटाखों के पैकेट की पहचान के लिए डब्बे के ऊपर बने हॉल मार्क को देखें. कीमत 200 रुपए से शुरू है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-militants-kidnapped-a-person-on-suspicion-of-being-a-police-informer-missing-for-5-days/">रांची

: पुलिस मुखबिरी के शक में उग्रवादियों ने एक व्यक्ति का किया अपहरण, 5 दिनों से लापता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp