के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में विधानसभा, बढ़ेंगी बाबूलाल की मुश्किलें
स्टीफन मरांडी रेस में आगे!
खबरों के अनुसार ईसाई समुदाय से मंत्री बनाने की मांग के साथ ही एक बार फिर स्टीफन मरांडी रेस में आगे नजर आ रहे हैं. स्टीफन मरांडी उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. वरीयता में भी वो सबसे आगे हैं. बताया जाता है कि मंत्री नहीं बनाये जाने से वे कुछ माह से नाराज हैं. सरकार ने उनकी नाराजगी को देखते हुए उन्हें 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. मंत्री जगरनाथ महतो के अस्वस्थ होने और मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद कुल 3 मंत्री पद पर दावेदारों की नजर टिकी है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-plfi-militants-killed-most-in-jharkhand-police-action-police-safer-than-last-6-years/11467/">रांची: झारखंड पुलिस की कार्रवाई में सबसे अधिक मारे गये PLFI उग्रवादी, पिछले 6 वर्षों की तुलना में पुलिस सबसे अधिक सुरक्षित

Leave a Comment