ने गुमला में 5 लोगों के नरसंहार मामले में की सुनवाई, सरकार से जवाब तलब किया
त्रिपक्षीय समझौते का पालन नहीं करने का आरोप
बीएसएल संयंत्र के प्रस्तावित एसएमएस 3 के लिए 9 किलोमीटर की बाउंड्री वॉल बनी है. इस चारदीवारी को जिस जमीन में पर बनाया गया है उसका मुआवजा रैयतों को नहीं मिला है. चास एसडीओ की अध्यक्षता में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि जो लोग इससे प्रभावित होंगे उन्हें बीएसएल में नियोजित किया जायेगा. साथ ही जितने भी पढ़े-लिखे विस्थपित लोग हैं उन्हें कॉन्ट्रेक्ट पर नौकरी दी जायेगी. लेकिन अब तक निर्णय पर अमल नहीं हुआ है. इसको लेकर कई बार आंदोलन भी हुए हैं, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.संघ नेताओं ने दी पुनः आंदोलन की धमकी
ललित नारायण ने कहा कि डीसी संज्ञान लेते हुए इसका निष्पादन करायें. अन्यथा आंदोलन और उग्र होगा. संघ का ओर से सौंपे गये ज्ञापन में बीएसएल की बाउंड्री वॉल से प्रभावित लोगों के खिलाफ दर्ज कराए गये मामले वापस लेने, स्लैम पिकर्स एशोसिएशन सहकारी समिति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, बाउंड्री से प्रभावित लोगों को नियोजन दिलाने की मांगे प्रमुख हैं. संघ नेताओं ने पुनः आंदोलन की धमकी भी दी है. इसे भी पढ़ें: प्रखंड">https://lagatar.in/people-should-not-have-trouble-reaching-block-headquarters-if-necessary-number-of-blocks-will-increase-hemant/39038/">प्रखंडमुख्यालय पहुंचने में लोगों को दिक्कत ना हो, जरुरत पड़ेगी तो बढ़ायेंगे प्रखंडों की संख्या- हेमंत
Leave a Comment