BREAKING: आतंकियों के स्लीपर सेल ने दिया लोहरदगा हिंसा को अंजाम
कब्रिस्तान के पास गाने से हुआ विवाद
एस अली ने बताया कि 10 अप्रैल रामनवमी के दिन लोहरदगा के हिरही गांव में मुस्लिम कब्रिस्तान के पास जुलूस में जो गाने बज रहे थे, उसपर मुस्लिम युवकों ने एतराज़ जताया और आग्रह किया कि यहां से आगे बढ़कर बजा लें. जिससे विवाद शुरू हो गया. इस बीच शोभायात्रा में शामिल बाहरी लोगों ने युवकों पर तलवार से हमला कर पांच लोगों को जख्मी कर दिया. जिसके बाद दोनों ओर से पत्थराव शुरू हो गया. इसे भी पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/jharkhand-news-20000-applications-pending-in-state-information-commission-lakhs-of-applications-pending-in-government-offices/">राज्यसूचना आयोग में 20000 आवेदन लंबित, सरकारी दफ्तरों में लाखों आवेदन पेंडिंग शोभायात्रा में शामिल बाहरी लोगों ने कब्रिस्तान की दीवार तोड़ दी. बस्ती में खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया. रामनवमी मेले में लगी दुकानों को लूट लिया गया. घरों के बाहर बंधे कई जानवरों को तलवार से काट कर मार दिया गया. वहीं कुजरा गांव में दुकानों में आग लगा दी गयी. इसे भी पढ़ें-दुमका">https://lagatar.in/dumka-mp-sunil-who-did-not-see-his-name-on-the-sofa-in-convocation-was-boycotted/">दुमका
: दीक्षांत में सोफे पर अपना नाम नहीं देख भड़के सांसद सुनील, किया बहिष्कार
बाइक सवार पर हमला, एक की मौत, दूसरा घायल
एस अली ने बताया कि उसी दिन मोटरसाइकिल से रांची से चंदवा जा रहे बोदा गांव निवासी अमान अंसारी और वसीम अंसारी पर कुजरा में भीड़ ने हमले कर दिया. जिसमें अमान अंसारी की मौत हो गयी. जबकि वसीम अंसारी गम्भीर अवस्था में रिम्स में इलाजरत है. अमान अंसारी गांव में घूमकर आइसक्रीम बेचा करता था.उसकी चार बेटियां और आठ माह का बेटा है. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-hostel-allotment-list-will-be-released-in-government-polytechnic-college-by-saturday/">रांची:राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार तक जारी होगी हॉस्टल अलॉटमेंट की लिस्ट
प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
एस अली ने आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन की चूक और लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. अबतक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. वहीं अबतक ना ही किसी मंत्री और विधायक ने पीड़ित परिवारों से मिलकर हाल जाना है.इलाज के लिए 25 हजार रुपये का सहयोग
alt="violence, letter sent to Chief Minister" width="600" height="400" /> बुधबार को एस अली की अगुवाई में आमया के प्रतिनिधिमंडल ने लोहरदगा हिंसा में गम्भीर रूप से घायल रिम्स में इलाजरत वसीम अंसारी और उनके परिजन से मुलाक़ात की. इस दौरान बेहतर इलाज के लिए उन्हें 25 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया. वहीं मृतक अमान अंसारी की बेवा को 75 हजार रुपये देने की घोषणा की. मौके पर आमया संगठन के महासचिव रहमतुल्लाह अंसारी, जियाउद्दीन अंसारी, मो. फुरकान, नौशाद अंसारी, मो. इमरान और अल्ताफ अहमद आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment