Search

जनजातीय आयोग गठन की मांग, विधायकों को सौंपा गया ज्ञापन

Ranchi : समाजिक कार्यकार्ता प्रवीण कच्छप की अगुवाई में शनिवार को प्रतिनिधिमंडल ने खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

 

प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड में अनुसूचित जनजाति आयोग के शीघ्र गठन की मांग की गई. युवा नेता प्रवीण कच्छप ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बने 24 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अब तक अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन नहीं हो पाया है.

 

आदिवासी समुदाय के संवैधानिक प्रावधानों को सुनिश्चित किया जाए : प्रवीण कच्छप

 

पड़ोसी राज्य बिहार और छत्तीसगढ़ में जनजातीय आयोग से आदिवासी समुदाय के अधिकारों पर पहल होती है और संवैधानिक प्रावधानों को सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है, लेकिन झारखंड में लागु नही हो रहा है.

 

जबकि झारखंड में एक तिहाई आदिवासी समाज रहते है. आयोग गठन पर जल्द पहल करना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शीघ्र ही विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा.       

 

विधानसभा के मॉनसून सत्र में आदिवासी  मुद्दे उठाये- अरविंद उरांव

 

सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद उरांव ने दोनों विधायकों से आग्रह किया कि विधानसभा के मॉनसून सत्र में भी मुद्दे मजबूती से उठाये ताकि आदिवासी समाज का अस्तित्व बच सके. उन्होंने कहा कि टीएसी की बैठकों में कई अहम विषय पर चर्चा होनी चाहिए.

 

बैंक से लोन, सीएनटी एक्ट में बदलाव, ठेकेदारी में छूट, जाति प्रमाणपत्र में विवाहित महिला के पति का नाम जोड़ने जैसे मुद्दे शामिल है. मौके पर प्रवीण कच्छप, अरविंद उरांव, मनोज तिर्की, संजय सरैया और अजीत रोशन समेत अन्य शामिल थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp