Ranchi: जेल में बंद सजायफ्ता गैंगस्टर अमन साहू बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगा. उसने चुनावी मैदान में उतरने की अनुमति देने के लिए से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. बुधवार को अमन के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में उसके मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया. जिसके बाद कोर्ट ने उसके मामले की सुनवाई के लिए गुरुवार की तिथि निर्धारित की है. अमन साहू की ओर से अधिवक्ता हेमंत कुमार शिकरवार ने बहस की. अमन साहू को रामगढ़ के एक मामले में छह साल और लातेहार के एक मामले में तीन साल की सजा मिली है. अमन साहू लातेहार के मामले में पूरी सजा काट चुका है और उसने कोर्ट से यह आग्रह किया है कि उसकी सजा पर रोक लगाते हुए उसे चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए.
इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी समर में उतरीं, वायनाड से भरा नामांकन
Leave a Reply