Search

गर्मियों में बढ़ी देशी फ्रीज की डिमांड, आम पन्ना और बेल के शरबत से बनेगी बात

Ranchi: गर्मियों के आते ही देशी फ्रीज यानी मिट्टी के घड़े, सुराही आदि की डिमांड कुछ ज्यादा ही हो जाती है. राजधानी रांची में भी दिनों-दिन गर्मी में बढ़ोत्तरी हो रही है. लोग गर्मी से बचने के लिए मिट्टी के घड़े, सुराही आदि खरीद रहे हैं. फ्रीज अथवा कूलर की बिक्री में बढ़ोत्तरी हो गई है. साथ ही मिट्टी से बने बर्तनों की बिक्री में बढ़ गई है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/2-22.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" />

बढ़ी सूर्य की तपिश

राजधानी रांची में सूर्य की तपिश ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. आलम यह है कि गर्मी के मौसम में लोग इससे बचने के लिए हर वक्त विकल्प की तलाश में रहते हैं. इन्हीं विकल्पों में से एक है मिट्टी का घड़ा. मिट्टी के घड़े का क्रेज यह कि सुविधा संपन्न व्यक्ति भी महंगे फ्रीज के घर में रहते हुए भी घड़े के पानी को ज्यादा तवज्जो देते हैं. वजह सिर्फ इतनी कि घड़े का पानी का गर्मी में कोई साइड इफेक्ट नहीं होता. ऊपर से सोंधी खुशबू के बीच घड़े का एक ग्लास पानी गले को तरावट करने में कोई कसर नहीं छोड़ता. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/3-22.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" />

आम पन्ना और बेल का शरबत पी रहे लोग

गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग आम पन्ना और बेल के शरबत पी रहे हैं. जिससे उन्हें उस गर्मी में राहत मिल सके. दोपहर में घरों से बाहर निकलने वाले लोग आम पन्ना, सत्तू या बेल का शरबत जरूर पीते हैं. ये शरीर में जरूरी पोषक तत्व बनाये रखने में मदद करते हैं. इसे भी पढ़ें-आतंकियों">https://lagatar.in/terrorists-shoot-pro-bjp-sarpanch-in-baramulla-death/">आतंकियों

ने बारामूला में बीजेपी समर्थक सरपंच को मारी गोली, मौत
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp