Search

ताजमहल के 22 बंद कमरों की ASI से जांच कराने की मांग, इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर

Lucknow : इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के समक्ष ताजमहल के 22 बंद कमरों की ASI से जांच कराने के लिए याचिका दायर किये जाने की सूचना है. खबरों के अनुसार याचिका में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को ताजमहल परिसर के अंदर 22 कमरों के दरवाजे खोलने का निर्देश देने की मांग की गयी है. याचिकाकर्ताओं के अनुसार इसका मकसद ताजमहल के इतिहास से संबंधित कथित विवाद को आसानी से सुलझाये जाने की कोशिश करना है. याचिका अयोध्या में भाजपा के मीडिया प्रभारी ने दायर की है.   इसे भी पढ़ें  :  केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-said-we-have-to-bring-back-the-old-culture-and-principles-of-sanatan-dharma/">केरल

के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, हमें पुरानी संस्कृति और सनातन धर्म के सिद्धांतों को वापस लाना है

22 कमरों में हिंदू देवी-देवता से जुड़े सुबूत मौजूद हैं ! 

जानकारों के अनुसार भवन की चार मंजिला इमारत संगमरमर की बनी हुई है. बीच में दो मंजिलें हैं. इनमें 12 -15 विशाल कक्ष हैं. इन चार मंजिला के नीचे लाल पत्थरों से बनी दो और मंजिलें हैं जो पिछले हिस्से में स्थित नदी तट तक चली जाती हैं. नदी तट वाले भाग में संगमरमर की नीचे लाल पत्थरों वाले 22 कमरे हैं. हालांकि इनके झरोखों को चुनवा दिया गया है. ASI द्वारा इसमें ताले लगा दिये गये हैं.   इसे भी पढ़ें  : ज्ञानवापी">https://lagatar.in/twist-in-gyanvapi-masjid-case-u-turn-of-one-of-the-five-litigants-on-the-hindu-side-will-withdraw-her-case-on-monday/">ज्ञानवापी

मस्जिद मामले में ट्विस्ट : हिन्दू पक्ष की पांच वादी में से एक का U Turn, सोमवार को वापस लेंगी अपना केस

22 कमरों को सुरक्षा के लिहाज से बंद करके रखा गया है

अंदेशा जताया जाता है कि इन 22 कमरों में हिंदू देवी-देवता से जुड़े सबूत मौजूद हैं. इसी मसले के हल के लिए याचि‍का दायर की गयी है. याचि‍काकर्ता रजनीश सिंह ने कहा कि उन्होंने एक आरटीआई लगाकर 22 कमरों के बारे में जानकारी मांगी थी. इसके जवाब में उन्हें बताया गया था कि इन 22 कमरों को सुरक्षा के लिहाज से बंद करके रखा गया है. इसी के बाद याचिकी को दायर की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp