Khunti: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के खूंटी जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद को पद से हटाने की मांग को लेकर पार्टी के भीतर असंतोष अब खुलकर सामने आ गया है. बुधवार को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मगन मंजीत तिडू की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस वार्ता में जिले के सभी प्रखंडों के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता एकजुट दिखे. इन सभी ने केंद्रीय नेतृत्व से जुबेर को हटाने की मांग दोहराई और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठनात्मक आंदोलन छेड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें – 10 एकड़ जमीन को लेकर देवव्रत शाहदेव ने करायी थी BJP नेता अनिल टाइगर की हत्या
जिलाध्यक्ष की कार्यशैली से कार्यकर्ताओं में नाराजगी
प्रेस वार्ता में सभी प्रखंड के अध्यक्ष और कार्यकारणी अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद की कार्यशैली से कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है. उन्होंने कहा कि जुबेर संगठन से कटे रहते हैं और कार्यकर्ताओं से कोई तालमेल नहीं रखते, जिससे पार्टी की जमीनी पकड़ कमजोर हो रही है. लोगों ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे संगठन की भावना का प्रतिनिधित्व करता है.
केंद्रीय नेतृत्व से कई बार की गई अपील
नेताओं ने बताया कि चुनाव से पहले भी जिलाध्यक्ष को बदलने की मांग की गई थी. लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. तिडू ने कहा कि बिना रायशुमारी के जुबेर को पुनः जिलाध्यक्ष बनाए रखा गया, जबकि क्षेत्रीय कार्यकर्ता किसी अन्य योग्य नेता को जिम्मेदारी देने की बात कर रहे थे.
सभी प्रखंडों के नेता आए समर्थन में
प्रेस वार्ता में पूर्व केंद्रीय सदस्य डॉ. हेमंत तोपनो, प्रखंड सचिव महेंद्र सिंह मुंडा, खूंटी प्रखंड अध्यक्ष नंदराम मुंडा, अड़की अध्यक्ष चंद्र सहाय सोले, कर्रा अध्यक्ष संदीप हेरेंज, मुरहू अध्यक्ष सालन बोदरा, उपाध्यक्ष जोनसन होरो सहित जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस एकजुटता ने संगठन के भीतर गहरी नाराजगी का स्पष्ट संकेत दिया.
आंदोलन की चेतावनी
खूंटी जिला के सभी प्रखंडों के प्रतिनिधियों ने कहा कि जुबेर अहमद वर्ष 2007 से लगातार जिलाध्यक्ष हैं, लेकिन संगठन को उन्होंने कभी समुचित नेतृत्व नहीं दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि केंद्रीय नेतृत्व ने इस बार भी मांग को नजरअंदाज किया, तो पार्टी के अंदर ही एक बड़ा आंदोलन छेड़ दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –पूर्व केंद्रीय गृह सचिव का दावा, राणा छोटी मछली, मुख्य साजिशकर्ता डेविड हेडली को अमेरिकी संरक्षण