अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित करने का फैसला किया, क्योंकि यूडीएफ के सदस्यों ने उनके बार-बार अनुरोध के बावजूद अपनी-अपनी सीट पर लौटने से इनकार कर दिया था. इसके बाद, विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया और तख्तियां लेकर विधानसभा भवन के दरवाजे पर धरना दिया. इसे भी पढ़ें : Twitter">https://lagatar.in/twitter-bans-posters-of-leena-manimekalais-film-kaali-canadas-aga-khan-museum-apologizes/">Twitter#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/vldq11e0Qj">pic.twitter.com/vldq11e0Qj
| Kerala: Opposition MLAs protested outside the Assembly today in Thiruvananthapuram, against Kerala Minister Saji Cheriyan`s remarks against the Constitution. Assembly was adjourned for the day following an uproar in the House over the minister`s remarks. pic.twitter.com/vldq11e0Qj
— ANI (@ANI) July">https://twitter.com/ANI/status/1544553594988273664?ref_src=twsrc%5Etfw">July
6, 2022
ने लीना मणिमेकलाई की फिल्म काली के पोस्टर पर रोक लगाई, कनाडा के आगा खां म्यूजियम ने माफी मांगी
विपक्ष ने मंत्री चेरियन और वाम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
विपक्ष ने चेरियन और वाम सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि केरल के मत्स्य पालन मंत्री साजी चेरियन ने संविधान की आलोचना करते हुए कहा था कि यह शोषण को माफ करता है और इसे इस तरह से लिखा गया है कि इसका इस्तेमाल देश के लोगों को लूटने के लिए किया जा सके. चेरियन ने दक्षिणी जिले के मल्लापल्ली में हाल ही में आयोजित हुए एक राजनीतिक कार्यक्रम में यह बयान दिया था. मंगलवार को क्षेत्रीय टेलीविजन चैनलों के इस भाषण को प्रसारित करने के बाद यह मुद्दा सामने आया. उन्होंने कहा, हम सभी कहते हैं कि हमारे पास एक बेहतरीन तरीके से लिखा संविधान है, लेकिन मैं कहूंगा कि संविधान इस तरह से लिखा गया है कि इसका इस्तेमाल देश के लोगों को लूटने के लिए किया जा सके. चेरियन के बयान की कई विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. इसे भी पढ़ें : TMC">https://lagatar.in/tmc-shrugs-off-mahua-moitras-statement-she-had-commented-on-maa-kali-clarified-i-did-not-support-any-poster/">TMCने महुआ मोइत्रा के बयान से किनारा किया, मां काली पर की थी टिप्पणी, सफाई दी, मैंने किसी पोस्टर का समर्थन नहीं किया [wpse_comments_template]

Leave a Comment