Search

धनबाद उपायुक्त के जनता दरबार में सड़क, मुआवजा, रोजगार की मांग

Dhanbad: उपायुक्त संदीप सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय में  जनता दरबार लगाया, जिसमें फरियादियों ने जमीन विवाद, मुआवजा, सड़क, पानी एवं छात्रवृत्ति से जुड़े मुद्दों को रखा. काशीटांड राजगंज से आए व्यक्ति ने भू-अर्जन के बाद मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की. इसके अलावा बस्ताकोला से आए व्यक्ति ने रोजगार उपलब्ध कराने, बरवाअड्डा एवं भूली से आए फरियादी ने कोविड-19 के कारण पिता की मृत्यु पर मुआवजा देने, तोपचांची खरनी निवासी ने छात्रवृत्ति, बरवाअड्डा की महिला ने बड़ा जमुआ में कच्ची सड़क को पक्की बनवाने, सिंदरी से आए व्यक्ति ने बी.टेक पास पुत्र को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में दिव्यांग लोन दिलाने की मांग की, जबकि बीसीसीएल के एरिया 5 बांसजोड़ा के फरियादी ने बीसीसीएल द्वारा जमीन अधिग्रहण के बाद नियोजन नहीं देने और बाघमारा से आयी महिला ने घरवालों द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की. उपायुक्त ने पेंशन, कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन कराने, आईटीआई छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने सहित अन्य शिकायतें सुनी. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. यह भी पढ़ें : पहले">https://lagatar.in/earlier-government-created-a-mountain-of-unemployment-ramesh-tudu/">पहले

की सरकार ने खड़ा किया बेरोजगारी का पहाड़ : रमेश टुडू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp