Bermo : फुसरो नप के सफाईकर्मी तथा वाहन चालक शुक्रवार से वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर चले गये. यह हड़ताल झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले की जा रही है. फुसरो फेडरेशन के संरक्षक छोटु राम व अध्यक्ष संतोष कुमार ने अपनी मांगों से अवगत कराते कहा कि नप के सफाई कर्मियों एवं वाहन चालकों को बढ़ा हुआ वेतन दिया जाय. कहा गया कि श्रम विभाग की ओर से नप के सफाई कर्मियों एवं वाहन चालकों की वेतन में बढोतरी हुई है. जिसको ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा से पहले वेतन भुगतान किया जाये. इसे भी पढ़ें -
जेपीएससी">https://lagatar.in/jpsc-releases-list-of-appointment-of-11-professors-in-universities-no-one-qualified-in-commerce-economics-and-sociology/">जेपीएससी ने विश्वविद्यालयों में 11 प्रोफेसर की नियुक्ति की, कॉमर्स, इकॉनोमिक्स और सोसियोलॉजी में कोई क्वालीफाई नहीं
पुराने दर से दो माह का वेतन भुगतान
कहा गया कि दो माह का वेतन भुगतान पुराने दर पर ही किया गया है. जिससे वे संतुष्ट नहीं हैं. अगस्त व सितंबर के वेतन में बढोतरी कर भुगतान करें, ताकि सभी सफाई कर्मी एवं वाहन चालक पूरी लगन, निष्ठा एवं मेहनत से फुसरो नप क्षेत्र को स्वच्छ रखने का प्रयास करेंगे. कहा गया कि हमारी मांगों को लेकर नप कार्यालय अभी तक कोई पहल नहीं कर रहा है. बाध्य होकर सभी सफाई कर्मी एवं वाहन चालक हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए हैं. दूसरी ओर नप के अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड की बैठक में यह बात रखी जाएगी. पर बोर्ड की बैठक करीब दो वर्ष से नहीं हुई है. कहा गया कि पहले सफाई कर्मियों के लिए श्रम विभाग से पत्र आता था तो उसे बोर्ड में नहीं रख कर फौरन पास कर दिया जाता था. इसे भी पढ़ें -
संघर्ष">https://lagatar.in/villagers-meet-under-the-banner-of-sangharsh-morcha-demand-to-solve-the-problem/">संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने की बैठक, समस्या दूर करने की मांग
सभी को अवगत कराया गया
हड़ताल से पूर्व आवेदन की प्रतिलिपि देकर बोकारो उपायुक्त, अनुमंडलीय पदाधिकारी तेनुघाट, अंचलाधिकारी बेरमो, सांसद गिरीड़ीह, बेरमो थाना, फुसरो नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, झामुमो जिलाध्यक्ष आदि को अवगत कराया गया है. कहा गया कि संबंधित अधिकारियों द्वारा जबतक संतोषजनक वार्ता नहीं होगी, तब तक नप के सफाई कर्मियों एवं वाहन चालकों की अनिश्चितकालीन हडताल जारी रहेगी. मौके पर राजेश कुमार डोम, बिक्रम कुमार घांसी, नरेश कुमार, शिवा कुमार, भोला राम, सुरज कुमार, राजकुमार राम, राजन कुमार, जग्गु राम, रोशन कुमार, राजू हाडी, मनोज राम, पवन कुमार, अजय कुमार, विजय डोम, जुगेश राम, सावन कुमार, लालू राम, भीम कुमार डोम, सिकदंर राम आदि दर्जनो सफाई कर्मी एवं वाहन चालक मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment