Search

सर्वदलीय बैठक में विधि व्यवस्था के लिए विशेष चर्चा की उठी मांग

Ranchi: शीतकालीन सत्र का आगाज पांच दिसंबर यानि शुक्रवार से होगा. इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष एक बार फिर आमने-सामने होंगे. सत्र के सफल संचालन के लिए स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. इसमें विपक्ष की ओर से कहा गया कि सत्र का एक दिन और बढ़ाकर विधि व्यवस्था पर चर्चा कराई जाए. 

 

इसपर कहा गया है जिस दिन अनुपूरक पर चर्चा होगी, उस दिन दो घंटा इस विषय पर चर्चा के लिए समय दिया जाएगा. इधर बैठक के बाद स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने सत्र के सुचारू संचालन में अपनी सहमति दी है. 

 

सभी ने सार्थक सत्र के रूप में स्थापित करने और आपेक्षित सहयोग देने की बात कही. ताकि राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता की आस्था विधानसभा के प्रति बनी रहे. उन्होंने कहा कि विधानसभा के परिपाटी के अनुसार, पहले दिन शोक प्रस्ताव होगा. आठ को अनुपूरक बजट पेश होगा. नौ दिसंबर को प्रश्नकाल और व्यय विवरणी पर वाद विवाद होगा. 


10 दिसंबर को प्रश्नकाल के साथ विधेयक पेश किए जाएंगे. 11 दिसंबर यानि सत्र के अंतिम दिन अगर विधेयक की संख्या अधिक होगी तो उसे पेश किया जाएगा. गैर सरकारी संकल्प भी रखे जाएंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp