Search

घाटशिला कॉलेज इंटर प्रथम वर्ष के नामांकन गड़बड़ी मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi): घाटशिला कॉलेज में सत्र 2021-22 में इंटर प्रथम वर्ष के लिये छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया था. 70 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया था. लेकिन, कालेज ने इन छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. कालेज प्रबंधन ने नामांकन की रसीद भी इन दी थी. कालेज में नियमित कक्षाएं भी हो रही थीं. सभी को पहचान पत्र भी दिए गए थे. जब परीक्षा का समय आया तो परीक्षा आवेदन फार्म भी जमा कराए गया. लेकिन प्रवेश पत्र नहीं दिया गया. छात्र छात्राएं प्रवेश पत्र नहीं मिलने से परीक्षा देने से वंचित रहे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-kunal-sharangi-met-health-secretary-arun-singh-for-blood-bank-in-ghatshila/">जमशेदपुर

: घाटशिला में ब्लड बैंक के लिये स्वास्थ्य सचिव अरुण सिंह से मिले कुणाल षाड़ंगी

दो लोग जेल भी जा चुके हैं

बाद में पता चला कि नामांकन हुआ ही नहीं था. इन छात्राओं से शुल्क के नाम पर अधिक पैसा भी वसूला गया. इस मामले में प्राथमिकी के बाद फर्जीवाड़ा करने वाले घाटशिला कॉलेज के दो लोग जेल भी जा चुके हैं. लेकिन छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है. आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) के छात्रों ने गुरुवार को डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर मांग की है कि मामले की जांच कराने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो. मांग की गई है कि छात्र-छात्राओं का एक साल बर्बाद हुआ है. उनकी क्षतिपूर्ति की जाए. दोषियों को ऐसी कड़ी सजा दी जाए कि आइंदा कोई भी इस तरह विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद ना कर सके. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-mla-distributes-pension-sanction-certificate-in-bend-and-jugitopa-panchayats/">चाकुलिया

: बेंद और जुगीतोपा पंचायत में विधायक ने बांटा पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp