Search

दोषियों की गिरफ्तारी की मांग, विरोध में मंगलवार को पलामू के अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे

Medininagar (Palamu) : झारखंड स्टेट बार काउंसिल रांची के सदस्य हेमंत कुमार सिकरवार पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार को पलामू जिले के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखेंगे. साथ ही काला बिला लगाएंगे. उक्त आशय की जानकारी पलामू जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने नोटिस निर्गत कर दी हैं. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-stolen-railway-cable-wire-recovered-from-jharia-brass-shop/">धनबाद

: रेलवे का चुराया केबल तार झरिया की पीतल दुकान से बरामद

सिकरवार पर हुए जानलेवा हमले की निंदा

उन्होंने बताया कि इस आशय का पत्र पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आयुक्त , उपायुक्त, पलामू  अपर समाहर्ता ,सदर अनुमंडल पदाधिकारी,एल आर डी सी, के अलावे बंदोबस्त  न्यायालय में भी दे दी गयी है. उन्होंने हेमंत सिकरवार पर हुए जानलेवा हमला की घटना की निंदा की है एवं दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp