Search

प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ की मांग, सरकार JMD से रिसोर्स टीचर की बहाली प्रक्रिया करे रद्द

Ranchi: प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ की बैठक जिला स्कूल में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के सदस्य मुकेश रंजन ने बताया कि सरकार जेएमडी से रिसोर्स टीचर की बहाली प्रक्रिया रद्द कर शिक्षा परियोजना से बहाली करें. राजभर में पारदर्शी तरीके से शिक्षकों की बहाली की जाये. इसे भी पढ़ें-सोनारी">https://lagatar.in/shopkeepers-of-burnt-shops-near-sonari-airport-demand-compensation/">सोनारी

एयरपोर्ट के पास जली दुकानों के दुकानदारों ने क्षतिपूर्ति की मांग की
संघ की मांगों में आगे है, दिव्यांग विशेष शिक्षकों को आरक्षण के आधार पर नौकरी दी जाये. झारखंड सरकार की नियुक्ति नियमों के अनुसार सभी पदों पर बहाली शीघ्र की जाये. आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाये. इसके अलावा भ्रष्टाचार में लिप्त पाये गए लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाये. इसे भी पढ़ें-33">https://lagatar.in/33-korwathe-ration-card-was-deleted-by-telling-the-primitive-tribe-families-to-be-dead-ration-not-received-for-15-months/">33

 कोरवा आदिम जनजाति परिवारों को मृत बताकर राशन कार्ड कर दिया डिलीट, 15 महीने से नहीं मिला राशन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp