ठंड से महिला की मौत के बाद डीसी ने दिए जांच के आदेश, मांगी रिपोर्ट
स्वास्थ्य सचिव का वो बयान जिस पर IMA और झासा ने जताई आपत्ति
दरअसल 30 दिसंबर को प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था. कार्यक्रम नामकुम आरसीएच स्थित आईपीएच सभागार में एनएचएम के द्वारा आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा था कि इस पेशे में आधे लोग इसलिए आते हैं कि उन्हें काम नहीं करना पड़े और आधे लोग इसलिए आते हैं कि शादी में उनका दहेज बढ़ जाए. स्वास्थ सचिव के इसी बयान को लेकर आइएमए और झासा ने आपत्ति दर्ज की है. इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/dumka-8-cyber-criminals-arrested-with-cash-mobile-atm-card/14724/">दुमका: नकद, मोबाइल, एटीएम कार्ड के साथ 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Leave a Comment