Ranchi: रिम्स में आए दिन दलालों का कब्जा रहता है. शुक्रवार को भी रिम्स में सुरक्षाकर्मियों ने दो दलालों को पकड़ लिया. दलाल विक्की ने हजारीबाग की तीन साल की बच्ची आर्या के इलाज कराने के नाम पर पहले पांच हजार लिए. उसके बाद बेहतर इलाज और तत्काल ऑपरेशन के नाम पर डेढ़ लाख देने को कहा. आर्या के परिजन जलेश्वर महतो ने बताया कि उनकी पोती छत से गिर गई थी. जिसके बाद उसे लेकर रिम्स पहुंचे हैं.
इसे पढ़ें-स्थल बदलकर रैयती जमीन पर चेक डैम बनाने का विरोध, ग्रामीणों ने रोका काम
यहां तुरंत इलाज कराने के नाम पर पहले पांच हजार और बाद में तुरंत ऑपरेशन कराने के नाम पर डेढ़ लाख मांगे. दलाल ने कहा कि यहां सही ऑपरेशन होता है, पर डॉक्टरों से सेटिंग के लिए एक डेढ़ लाख देना पड़ेगा. इसकी सूचना मरीज के परिजनों ने सुरक्षाकर्मियों को दी. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने दलाल को पकड़ लिया. पैसे वापस कराने के बाद उसे छोड़ दिया.
वहीं दूसरी तरफ सौरभ नाम के दलाल ने गुमला के संजय उरांव नाम के मरीज से खून दिलाने के नाम पर तीन हजार रूपये ठग लिए थे. वहीं आरोपी सौरभ ने बताया कि मुझे कहा गया था कि दोस्त का भाई है, इसलिए खून देने आए थे. पैसा किसने लिया नहीं मालूम. वहीं डेढ़ लाख मांगने वाला आरोपी विक्की ने बताया कि मैंने बस ये कहा कि मैंने सिर्फ पांच हजार लिए थे, और डेढ़ लाख मैंने निजी अस्पताल में इलाज का खर्च बताया था.